Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का जलवा विजय हजारे ट्रॉफी में जारी है। वो इस सीजन में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं और बतौर बैटर टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। रिंकू ने अब तक इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान एक भी मैच नहीं हारा है साथ ही बल्ले से भी वो गदर काट रहे हैं।
कप्तानी में हिट हैं रिंकू सिंह
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में यूपी टीम की कमान रिंकू सिंह के हाथों में है और उनकी कप्तानी में इस टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में इस टीम को जीत मिली है। उत्तर प्रदेश इस सीजन में ग्रुप बी में है और सभी मैचों में जीत दर्ज करते हुए 20 अंक के साथ ये टीम अपने ग्रुप की अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है। यूपी का नेट रन रेट अब तक खेले गए 5 मैचों में प्लस 1.862 है।
प्रियांश आर्या की तूफानी पारी, 22वें ओवर में दिलाई दिल्ली को जीत; क्वार्टरफाइनल के लिए जंग रोचक
रिंकू सिंह ने ठोके हैं 225 गेंदों पर 314 रन
रिंकू सिंह का बल्ला इस सीजन में बोल नहीं बल्कि गरज रहा है और इस बात की गवाही उनके आंकड़े दे रहे हैं। अब तक इस सीजन में खेले 5 मैचों की 5 पारियों में उन्होंने 314 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। रिंकू सिंह का बेस्ट स्कोर इन मैचों में नाबाद 106 रन रहा है।
रिंकू ने पिछले 5 मैचों में कुल 225 गेंदों का सामना किया है इन गेंदों पर उन्होंने 314 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 104.66 का है जबकि उनका स्ट्राइक रेट 139.55 का है। 5 पारियों में वो 2 बार नाबाद ही रहे हैं साथ ही उनके बल्ले से अब तक 25 चौके और 12 छक्के भी निकले हैं।
गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करने जा रहे हैं शिखर धवन, दोनों के बीच उम्र का है इतना अंतर
