Vijay Hazare Trophy 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने सौराष्ट्र के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन बनाए। यूपी की तरफ से ओपनर अभिषेक गोस्वामी के साथ निचले क्रम के बल्लेबाज समीर रिजवी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया।
नहीं चले रिंकू, अभिषेक-समीर के अर्धशतक
इस मैच में सौराष्ट्र ने टॉस जीता था और फिर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी के लिए पारी की शुरुआत करने अभिषेक के साथ आर्यन जुयाल आए, लेकिन आर्यन अपना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। अभिषेक ने इसके बाद अच्छी बैटिंग की और उन्होंने 82 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 88 रन ठोक दिए।
टीम के लिए तीसरे नंबर पर खेलने आए ऋतुराज शर्मा 12 रन के स्कोर पर निपट गए जबकि प्रियम गर्ग ने 35 रन की पारी खेली। कप्तान रिंकू सिंह 5वें नंबर पर खेलने आए, लेकिन उनका बल्ला इस मैच में नहीं चला और वो 20 गेंदों पर 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। समीर रिजवी ने शानदार बैटिंग की और वो नाबाद पवेलियन लौटे।
समीर रिजवी ने टीम के लिए अहम पारी खेली और उनकी पारी के दम पर ही यूपी का स्कोर 300 के पार पहुंचा। उन्होंने 77 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 88 रन की पारी खेली जबकि प्रशांत वीर ने 30 रन की अहम पारी टीम के लिए खेली। विपराज निगम ने 13 रन बनाए जबकि जीशान अंसारी ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
वैभव-आयुष ओपनर, इन्हें भी मौका; U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए AI ने चुनी इंडिया की प्लेइंग 11
