भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने वाले धाकड़ फिनिशर रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में भी कमाल कर दिया है। उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ जारी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के लिए शानदार शतक जड़ा है। इतना ही नहीं यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 9वां शतक था और ओवरऑल सभी फॉर्मेट जोड़कर उनके करियर का यह 10वां शतक था। वहीं रिंकू के ओवरऑल रेड बॉल और व्हाइट बॉल के आंकड़े देखें तो यह सवाल उठना भी लाजिमी है कि क्या रिंकू सिंह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने के हकदार हैं?

रिंकू सिंह ने फिलहाल भारत के लिए अभी 35 टी20 इंटरनेशनल और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। टी20 में इन दिनों शिवम दुबे, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के चलते जगह बनना मुश्किल होता है। ऐसे में अब उनके कुछ आंकड़े सामने आए हैं जो दर्शा रहे हैं कि रिंकू सिंह तीनों फॉर्मेट के प्लेयर हैं। रिंकू का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह लगातार तीसरा शतक भी है। उनकी पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने 89, 68, 108, 165 नाबाद और 137* (पारी जारी है) की पारियां खेली हैं।

अगर नेशनल टीम नहीं कम से कम उन्हें इंडिया ए के लिए रेड बॉल और व्हाइट बॉल दोनों स्क्वाड में होना चाहिए। रिंकू सिंह ने ओवरऑल सभी फॉर्मेट घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट जोड़कर अभी तक 282 मैच खेले हैं। उनके नाम 8800 से ज्यादा रन दर्ज हैं। वहीं 10 शतर और 57 अर्धशतक रिंकू सिंह लगा चुके हैं। रिंकू एक पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं , कभी-कभी वह गेंदबाजी में भी उपयोगी साबित हो सकते हैं। ऐसे में उनको बिल्कुल तीनों फॉर्मेट में ट्राई किया जा सकता है।

रिंकू सिंह के आंकड़ों पर नजर

फॉर्मेटमैचपारीरनशतकअर्धशतक
फर्स्ट क्लास52*74*3637*922
लिस्ट ए (सभी वनडे)62561997118
T20Is352555003
ODIs225500
T20s1681433225017

उत्तर प्रदेश-तमिलनाडु मुकाबले का हाल

रणजी ट्रॉफी 2025 में उत्तर प्रदेश की टीम का सामना तमिलनाडु से हो रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए तमिलनाडु ने 455 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में चौथे दिन के लंच तक उत्तर प्रदेश ने 7 विकेट खोकर 401 रन बना लिए थे। रिंकू सिंह 137 रन बनाकर नाबाद थे। तमिलनाडु के लिए पहली पारी में बाबा इंद्रजीत ने 149 और कप्तान आंद्रे सिद्धार्थ ने 121 रन की शतकीय पारियां खेली थीं।