बीसीसीआई ने हाल ही में जब वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान किया तो फैंस रिंकू सिंह को मौका न मिलने से काफी निराश थे। रिंकू सिंह ने आईपीएल के इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया था। इसके बावजूद टी20 टीम में उन्हें नहीं चुना गया। अब इसकी बड़ी वजह सामने आई है। बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को नजरअंदाज नहीं किया है बल्कि इस स्टार बल्लेबाज के लिए उनका कुछ प्लान है।
वेस्टइंडीज नहीं आयरलैंड दौरे पर डेब्यू करेंगे रिंकू सिंह
बीसीसीआई नहीं चाहता था कि रिंकू सिंह वेस्टइंडीज के सामने डेब्यू करें। केकेआर के इस बल्लेबाज और बाकी युवा खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में मौका दिया जाएगा। यह सीरीज 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड में खेली जाएगी.
आयरलैंड दौरे पर जाएगी युवा टीम
बीसीसीआई के सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘रिंकू सिंह और बाकी खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में अच्छा किया वह आयरलैंड जाएंगे। सेलेक्शन कमेटी एक ही सीरीज पर सबको ट्राई नहीं करना चाहती। वनडे टीम में सात ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 नहीं खेलेंगे। हमारा ध्यान एशिया कप पर है जो कि अगस्त के आखिर में होगा।’ बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा इंडिया ए के टूर कराए जाएं। इन दौरों पर भी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
आईपीएल में छा गए थे रिंकू सिंह
आईपीएल 2023 में रिंकू ने शानदार खेल दिखाया था। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैच खेले जिसमें उनके नाम कुल 474 रन थे। रिंकू का स्ट्राइक रेट 149.53 का रहा था। गुजरात के खिलाफ मैच में रिंकू ने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के उड़ाए थे जिसने उन्हें आईपीएल का सबसे बड़ा सुपरस्टार बना दिया था।
