Smriti Mandhana and Palash Muchhal engagement ring: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिश्ते को लेकर कुछ साफ नहीं है और ये समझ नहीं आ रहा है कि ये कपल अब भी साथ हैं या फिर अलग हो चुके हैं। जिस तरह से स्मृति मंधाना की शादी टल गई और काफी सारी बातें सामने आईं वो काफी कनफ्यूज करने वाला रहा।

क्या अलग हो गए स्मृति-पलाश

स्मृति अपनी शादी टलने के बाद सोशल मीडिया से दूर हो गईं थीं और काफी दिन के बाद वो फिर से सोशल मीडिया पर नजर आईं। स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 को लेकर बातें की, लेकिन इस दौरान उनकी अंगुली में उनकी इंगेजमेंट रिंग नजर नहीं आई जो उन्होंने अपनी बाएं हाथ की अंगुली में पहनी हुई थी और इसका वीडियो उन्होंने कुछ दिनों पहले शेयर भी किया था।

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर वापसी की और एक तरफ जहां कई फैंस ने उनकी वापसी का स्वागत किया तो वहीं कुछ फॉलोअर्स ने तुरंत नोटिस किया कि स्मृति ने वीडियो में अपनी इंगेजमेंट रिंग नहीं पहनी हुई है। हालांति जनसत्ता डॉट कॉम इस बात की पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो उनकी सगाई से पहले शूट किया गया था या फिर बाद में।

‘हर बार हमारा दिल टूटा…,’ पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना की पहली इंस्टाग्राम पोस्ट

स्मृति और पलाश की सगाई डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई थी जहां महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। वहीं पर पलाश ने स्मृति को प्रपोज किया था और घुटने पर बैठकर शादी के लिए पूछा था। इसके बाद दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को सांगली में होनी थी, लेकिन शादी के दिन स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ने की वजह से इसे टाल दिया गया था। इसके बाद हालात तब और भी बिगड़ गए जब पलाश को भी गंभीर तनाव के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए दोनों परिवारों ने मिलकर शादी स्थगित करने का फैसला किया।