भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रिकी पोंटिंग ऐसा नाम है जिन्होंने 2003 में उनका दिल तोड़ा। 2003 विश्व कप के फाइनल में रिकी पोंटिंग की धमाकेदार बल्लेबाज ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनने दिया। पोंटिंग आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। 19 दिसंबर 1974 को जन्में पोंटिंग ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर शराब का बिजनेस शुरू किया और करोड़ों रुपए भी कमाए।

रिकी पोंटिंग का नया करोबार

रिकी पोंटिंग ने साल 2012 में अपने करियर को अलविदा कहा। पोंटिंग ने इसके बाद कमेंट्री के साथ-साथ अपना बिजनेस शुरू किया। यह बिजनेस उन्होंने अपनी पत्नी रियाना के साथ मिलकर शुरू किया। उनका करोबार काफी कामयाब हुआ औऱ वह इससे करोड़ों रुपए कमाते हैं। रिकी पोंटिंग और रिआना कैंटर ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। जिसके बाद पोटिंग ने साल 2002 में रिआना से शादी करने का फैसला किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं।

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका की टीम में 2 ‘चोटिल’ खिलाड़ी शामिल, क्या WTC फाइनल के लिए उठाया जोखिम

रिकी पोंटिंग का वाइन बिजनेस हिट

पोंटिंग ने साल 2020 में अवॉर्ड विनिंग बेन रिग्स के साथ अपने वाइन बिजनेस के लिए करार किया था। बेन रिग्स अवॉर्ड विनिंग वाइन बनाने वाले हैं। पोंटिंग ने अपने और बीवी के नाम से वाइन लॉन्च की। सबसे पहले इसे ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग हिस्सों में लॉन्च किया। साल 2022 में उन्हें कई अवॉर्ड मिले। इसके बाद साल 2023 में उन्होंने भारत में भी अपनी वाइन लॉन्च की।

रिकी पोंटिंग ने अपने क्रिकेट करियर में 168 टेस्ट मैच खेले थे। 168 के औसत से पोंटिंग ने 51.9 की औसत से 13378 रन बनाए थे। टेस्ट में पोंटिंग के नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले थे। टेस्ट क्रिकेट में पोंटिंग का बेस्ट स्कोर 257 रन का था। उन्होंने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई एक टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास लेने का फैसला किया था। इस सीरीज के आखिरी मैच से पहले पोंटिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी थी।