एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया के कप्तान चुने गए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी टिप्पणी की है। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के रिव्यू एपिसोड में कहा है कि गायकवाड़ ऐसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकते।

‘सभी फॉर्मेट में खेलते हुए दिख सकते हैं गायकवाड़’

रिकी पोंटिंग ने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ एकदम यशस्वी जायसवाल के समान हैं और मुझे लगता है कि वह अगले कुछ सालों में एक सीरियस टेस्ट प्लेयर बन सकते हैं और भारत के लिए सभी फॉर्मेट के लिए खेलते दिख सकते हैं। पोंटिंग ने कहा कि ऋतुराज के घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड को देखा जाए तो आप प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

गायकवाड़ को है मौका मिलने का इंतजार

रिकी पोंटिंग का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा साइकल में कई युवा भारतीय ऐसे हैं, जिन्हें मौका मिलने का इंतजार है और वह भी यशस्वी जायसवाल की तरह कमाल कर सकते हैं। पोंटिंग ने कहा कि यशस्वी की तरह गायकवाड़ को भी जल्दी मौका मिलना चाहिए ताकि वह भी खुद को साबित कर सके। पोंटिंग ने भरोसा जताया कि अगर गायकवाड़ को जल्द मौका मिला तो वह भी यशस्वी की तरह कर सकते हैं।