ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पुरानी खूबी रही है कि वो माइंड गेम पर पूरा फोकस करते हैं। मुकाबले से पहले विपक्षी टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना कंगारुओं की पुरानी आदत है। इसी का एक नमूना देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग से जिन्होंने एडिलेड में होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भी भविष्यवाणी की थी की ऑस्ट्रेलिया जीत के साथा आगाज करेगा। अब जब भारत ने पहला टेस्ट जीत लिया है तो उनका कहना है कि पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पिच से ज्यादा फायदा मिलेगा बजाय कि टीम इंडिया को।
बता दें कि एडिलेड के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों की शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। ऐसे में पोंटिग ने क्रिकेट.काम.एयू से बातचीत के दौरान बताया कि पर्थ की पिच हमारे खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार होगी, यहां की तेजी और होम ग्राउंड होने के नाते हमें फायदा मिलेगा, हालांकि उन्होंने अपनी टीम को चेताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द वापसी करनी होगी। पोंटिंग ने कहा कि पहले टेस्ट में हुई कमी से सबक लेते हुए खिलाड़ियों को अपने भीतर सुधार करना होगा। उन्होंने बताया कि यह मुकाबला रोचक होगा और दोनों टीमें किसी से कम नहीं हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सुधार की जरूरत है।
इसके साथ ही पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम में बिना बदलाव किए इसी एकदाश के साथ मैदान में उतरना चाहिए। बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में रोचक मुकाबले में मेजबान टीम को 31 रनों की शिकस्त दी थी। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 14 दिसंबर से खेला जाएगा।
