आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने हेड कोच रिकी पोंटिंग से नाता तोड़ लिया। रिकी पोंटिंग को दिल्ली फ्रेंचाइजी ने हेड कोच के पद से हटा दिया है। पोंटिंग इस टीम के हेड कोच साल 2018 में बने थे और 2020 में इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन मुंबई से यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली अब इस आईपीएल फ्रैंचाइजी के मुख्य कोच होंगे।

गांगुली होंगे टीम के हेड कोच

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने पिछले आईपीएल के बाद बदलाव के संकेत दिए हैं और यह मेगा नीलामी को ध्यान में रखते हुए शायद शुरुआत हो सकती है। पोंटिंग का अनुबंध समाप्त हो चुका है और हालांकि इसे नवीनीकृत किया जा सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मुख्य कोच के रूप में काम नहीं करेंगे, क्योंकि गांगुली ने खुद इसकी पुष्टि की है कि वो इस पद को संभालेंगे।

बंगाली दैनिक समाचार पत्र आजकल के अनुसार गांगुली ने कहा कि मुझे अगले साल के आईपीएल के लिए योजना बनानी है। मैं एक बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल टाइटल जीतना चाहता हूं। मेगा नीलामी अगले साल है और इसलिए मैंने अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है। मैं आपको एक खबर देना चाहता हूं कि रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच नहीं होंगे। ज्योफ्री बॉयकॉट सही थे, क्योंकि पोंटिंग पिछले 7 सालों में फ्रैंचाइजी को आगे नहीं ले जा पाए हैं। मुझे फ्रैंचाइजी से बात करनी होगी और उन्हें भारतीय कोचों पर विचार करने के लिए कहना होगा। मैं मुख्य कोच बनूंगा और देखते हैं मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं।