ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रिकी पोंटिंग ने 30 दिसंबर को दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान किया है। पिछले 10 साल में पूरी दुनिया के स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर पोंटिंग ने इस टीम का चयन किया। इसमें एकमात्र भारतीय विराट कोहली को बतौर कप्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है। उनकी इस टीम में 4 खिलाड़ी इंग्लैंड तो 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। पोंटिंग की इस टीम में भले ही कोहली को मौका मिला हो लेकिन भारतीय फैंस को उनकी यह टीम रास नहीं आ रही है और पोंटिंग को यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
इंग्लैंड की टीम से पोंटिंग ने बेन स्टोक्स, एलिस्टर कुक, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया से उन्होंने स्मिथ, वार्नर और नाथन ल्योन को जगह दी है। पोंटिंग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ”हर कोई दशक की अपनी टीम चुन रहा है तो मैंने सोचा कि मुझे भी इस खेल में शामिल होना चाहिए।
7/11 men are from Aus and Eng (team ranked at 4 and 5). Only 1 man from the world’s #1 test team. Alright then.
— Sagar (@sagarcasm) December 30, 2019
Disagree. Broad and Anderson won’t perform in Subcontinent…Also, Ashwin is wayyyy better than Lyon! https://t.co/EDEFAOORRt
— Gaurav Kokardekar (@GauravKokardek2) December 30, 2019
Seeing everyone lefting out Cheteswar Pujara. Don’t know on what basis.
Lyon over Ashwin too.
What Mohd Shami did wrong?
India been the most successful test team of this decade.
Yet only Kohli is there.
Tell us legend @RickyPonting— Mohammad Arham (@Arham_0798) December 30, 2019
उनकी इस टीम पर जमकर कमेंट आ रहे हैं। सागर नामक एक यूजर ने लिखा कि 11 में से 7 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हैं। जबकि दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम भारत से केवल एक ही खिलाड़ी को शामिल किया गया है। वहीं, गौरव ने कहा कि मैं इससे पूरी तरह से असहमत हूं, क्योंकि ब्रॉड और एंडरसन सबकॉटिनेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। वहीं, अश्विन आपके ल्योन से ज्यादा बेहतर हैं।
इसके अलावा एक यूजर ने पुजारा के नाम नहीं होने पर हैरानी जताते हुए लिखा कि मैं नहीं समझ पा रहा कि आखिर सभी लोग पुजारा को किस आधार पर सेलेक्ट नहीं कर रहे हैं। वहीं, शमी के प्रदर्शन में आखिर क्या कमी है।
पोंटिंग की दशक की बेस्ट टेस्ट टीमः डेविड वार्नर, एलेस्टेयर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (c), कुमार संगकारा (wk), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, नाथन लियोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।