गौतम गंभीर की टीम के ओपनर बल्लेबाजी रिकार्डो पॉवेल ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के सातवें मैच में इंडिया कैपिटल्स के लिए साउदर्न सुपर स्टार्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि सब हैरान रह गए। पॉवेल की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से गौतम गंभीर की टीम इंडिया कैपिटल्स को सुपर स्टार्स के खिलाफ हुए मुकाबले में 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर सुपर स्टार्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए। जीत के लिए मिले 164 रन के टारगेट को इंडिया कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।
रिकार्डो पॉवेल ने खेली 57 गेंदों पर 100 रन की पारी
इस मैच मेंं इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम की तरफ से इनिंग की शुरुआत करने के लिए कप्तान गौतम गंभीर के साथ रिकार्डो पॉवेल आए। इस मैच में भी गंभीर नहीं चल पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। वहींं पॉवेल ने एक तरफ से पारी को पूरी तरह से संभाले रखा और टीम की जीत में शानदार भूमिका निभाई। इस टीम का पहला विकेट 21 रन के स्कोर पर गिरा और गंभीर आउट हो गए। इसके तुरंत बाद यानी 21 रन पर ही दूसरा विकेट ज्ञानेश्वर राव के रूप में गिरा जो डक पर आउट हो गए और टीम संकट में आ गई।
दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद पॉवेल और क्रिक एडवर्ड्स ने पारी को संभालने का काम किया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए इस मैच में 128 रन की शतकीय साझेदारी हुई और फिर टीम का तीसरा विकेट पॉवेल के रूप में गिरा, लेकिन तब तक वह अपना काम कर चुके थे। उन्होंने इस मैच में 57 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली और इस पारी के दौरान 10 छक्के और 6 चौके लगाए। उन्होंने अपने 100 रन में से 84 रन सिर्फ चौके व छक्कों के जरिए ही जुटा लिए और इससे पता लगता है कि उनकी पारी कितनी तेज थी। इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट 175.44 का रहा। उनके आउट होने के बाद एडवर्ड्स ने नाबाद 45 रन और केविन पीटरसन ने नाबाद 4 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इंडिया कैपिटल्स का इस लीग के तीसरे मैच में यह पहली जीत रही और पहले दो मैचों में इस टीम को हार मिली थी।