आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में अबतक छह मैच जीत चुकी टीम इंडिया आज (23 जुलाई, 2017) इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेल रही है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 140 के स्कोर पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया है। वहीं टीम के अच्छे प्रदर्शन की वजह से भारत में खिलाड़ियों के ऊपर पुरस्कारों की बारिश लगातार जारी है। फाइनल रिजल्ट आने से पहले शनिवार (22 जुलाई, 2017) को बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को पचास-पचास लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई। वहीं आज (23 जुलाई, 2017) रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे में नौकरी कर रही हर खिलाड़ी का प्रमोशन किए जाने की घोषणा की है। ये खबर न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से है। वर्तमान भारतीय टीम की दस खिलाड़ी भारतीय रेलवे में नौकरी करती हैं। इनमें कप्तान मिताली राज (जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं) और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की दमदार पारी खेली) शामिल हैं। इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने भारतीय महिला टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

खबर के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभु टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो टीम इंडिया की खिलाड़ियों को रेलवे में प्रमोशन देंगे। वहीं रेलवे स्पोर्ट प्रमोशन बोर्ड की सेक्रेटरी ने कहा कि टीम की मौजूदा नीति के तहत हर खिलाड़ी को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के अलावा भारतीय रेलवे में एकता बिष्ट, पूनम राउत, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेश्राम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत प्रवीन नौकरी करती हैं। इससे पहले शनिवार को बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को पचास-पचास लाख रुपए देने की घोषणा की थी। वहीं सपोर्ट स्टाफ को भी 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे। कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन विनोद राय ने भी टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मुबारकबाद दीं।