क्रिकेट की दुनिया में 2 जून 2025 संन्यास के दिन में याद किया जाएगा। इस दिन सुबह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। कुछ घंटे बाद साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने इस ऐलान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के साथ ही वाली तस्वीरें शेयर की एक भावुक संदेश के जरिये अपने संन्यास की जानकारी दी।
यह मेरे लिए दुखद दिन: हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन ने लिखा, ‘यह मेरे लिए दुखद दिन है, क्योंकि मैं घोषणा करता हूं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है। यह वाकई बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं।’ इस घोषणा के साथ ही साउथ अफ्रीका मेन्स क्रिकेट टीम के साथ उनके सात साल के शानदार करियर का अंत हो गया। 33 साल के हेनरिक क्लासेन 2024 में ही रेड-बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
महान लोगों ने मेरी जिंदगी बदल दी: हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन ने लिखा, ‘पहले दिन से ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। यह वह सब कुछ था जिसका सपना मैंने बचपन से देखा और इसके लिए काम किया। मैंने बहुत अच्छी दोस्त और रिश्ते बनाए हैं जिन्हें मैं जीवन भर संजोकर रखूंगा। प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला, जिन्होंने मेरी जिंदगी बदल दी और मैं उन लोगों को जितना धन्यवाद कहूं, कम है।’
हेनरिक क्लासेन ने लिखा, ‘प्रोटियाज टीम की जर्सी पहनने का मेरा सफर अन्य लोगों से अलग था। मेरे करियर में कुछ ऐसे कोच थे जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा। अपने सीने पर प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा। मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने का अवसर देगा। मैं हमेशा एक बड़ा प्रोटियाज समर्थक रहूंगा। मैं मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगा।’
हेनरिक क्लासेन ने 2018 में अपना वन-डे इंटरनेशनल (ODI) और T20 इंटरनेशनल (T20I) डेब्यू किया। उनकी गिनती मौजूदा समय के विस्फोटक व्हाइट-बॉल प्लेयर्स में से एक के रूप में होती है। उन्होंने 60 वनडे खेले हैं और मध्यक्रम में करीब 44 के औसत से 2000 से अधिक रन बनाए हैं।
साल 2023 में घरेलू मैदान सुपरस्पोर्ट पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 174 रन की पारी के दौरान उनकी पावर-हिटिंग का हुनर पूरी दुनिया ने देखा। यह नंबर पांच पर बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
स्पिन के खिलाफ अपने दबदबे के लिए मशहूर, हेनरिक क्लासेन ने 58 टी20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। इसमें उन्होंने 141.84 के औसत से रन बनाए। सोची-समझी आक्रामकता के साथ गेंदबाजी हमलों का सामना करने की उनकी क्षमता ने उन्हें दक्षिण अफ़्रीका के सीमित ओवरों के सेटअप में मुख्य खिलाड़ी बना दिया।