Bangladesh Cricket Team: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 से 26 नवंबर तक होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज पर लगा ग्रहण हट गया है। बांग्लादेश के क्रिकेटरों ने बुधवार रात अपने देश के क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया। उनके हड़ताल वापस लेने से यह भी तय हो गया, बांग्लादेश क्रिकेट टीम तय समय पर ही भारत दौरा करेगी।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और उसके खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद का बुधवार रात को अंत हो गया। गत सोमवार को बांग्लादेश की टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की अगुआई में क्रिकेटर हड़ताल पर चले गए थे। इन क्रिकेटरों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जातीं, तब तक वे किसी भी क्रिकेट संबंधी गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे।
हालांकि, बुधवार देर रात क्रिकेटरों और बीसीबी के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। उसके बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल वापस ले ली। बैठक के बाद क्रिकेटरों ने बताया कि बोर्ड ने उनकी ज्यादातर मांगें मान ली हैं। शाकिब अल हसन ने कहा, ‘बैठक में बीसीबी के अध्यक्ष और निदेशक भी मौजूद थे। उन्होंने हमारी मांगों को ध्यान से सुना। उन्होंने हमें विश्वास दिलाया कि वे इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे।’
खिलाड़ियों के हड़ताल वापस लेने से बीसीबी भी तनावमुक्त हो गया है। दरअसल, हड़ताल के कारण बांग्लादेश के 3 नवंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे पर संकट के बादल छा गए थे। शाकिब ने बताया, ‘बीसीबी के आश्वासन के बाद इस शनिवार से प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मैच खेलना शुरू कर देंगे। भारत दौरे के लिए 25 अक्टूबर से कैंप शुरू होना है। इसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।’ इस बीच, बीसीबी प्रमुख नजमुल हुसैन ने कहा कि वे खिलाड़ियों की अधिकांश मागों को पूरा करेंगे। हुसैन के मुताबिक, बीसीबी ने खिलाड़ियों की 11 में से 9 मांगें मान ली हैं।
बता दें कि भारत दौरे के दौरान बांग्लादेश 3, 7 और 10 नवंबर को टी20 मैच खेलेगी। वहीं, 14 से 18 नवंबर तक पहला टेस्ट और 22 से 26 नवंबर तक दूसरा टेस्ट खेलेगी।