रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने शनिवार को लंका प्रीमियर लीग में कहर ढाया। बी लव कैंडी की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने जाफना किंग्स के खिलाफ थ्री डी प्लेयर की तरह खेल दिखाया। कप्तान होने की जिम्मेदारी निभाते हुए वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी कमाल कर दिया। उन्होंने अकेले दम पर अपनी टीम की जीत तय दी।
गेंदबाजी से ढाया कहर
तिसारा परेरा की कप्तानी में जाफना किंग्स ने 117 रन बनाए थे। हसरंगा ने चार ओवर के स्पेल में 9 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्होंने तोहीद हृद्य, एम तीक्ष्णा और नोवांग तुशारा का विकेट हासिल किया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने इस पारी में दो कैच भी लपके।
बल्लेबाजी से दिखाया कमाल
इसके बाद जब बल्लेबाजी में भी कमाल कर दिया। ओपनिंग करने उतरे दिनेश चांडीमल और पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां केवल 31 रन की साझेदारी ही कर सके। चांडीमल के आउट होने के बाद वानिंदु हसरंगा बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 22 गेंदों में 52 रन की नाबाद पारी खेली और टीम की जीत तय की। इस ऑलराउंड खेल के लिए वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जाफना किंग्स की टीम चार मैचों में दो जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं कैंडी की टीम की यह लीग में दूसरी जीत थी। इसके साथ ही वह चौथे स्थान पर पहुंच गई है।