RCB Vs RR IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 43वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थीं। रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 150 रनों के लक्ष्य का सफल तौर पर पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रीकर भरत ने भी शानदार 44 रन बनाए।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई। 77 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 9 विकेट पर 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी।
आरसीबी के लिए आज फिर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं इनके अलावा डैनियल क्रिस्टियन और डेब्यूटेंट जॉर्ज गॉर्टन ने भी एक-एक सफलता अपने नाम की।
IPL 2021 Points Table: यहां देखिए पॉइंट्स टेबल का ताजा अपडेट
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो आईपीएल 2021 में आरसीबी आज की जीत के बाद 11 मैचों में से 7 जीत दर्ज कर चुकी है। विराट कोहली की टीम 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 11 में से 7 मैच हारकर 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।
Indian Premier League, 2021
Rajasthan Royals
149/9 (20.0)
Royal Challengers Bangalore
153/3 (17.1)
Match Ended ( Day – Match 43 )
Royal Challengers Bangalore beat Rajasthan Royals by 7 wickets
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 150 रनों के लक्ष्य का सफल तौर पर पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी। आरसीबी की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा श्रीकर भरत ने भी शानदार 44 रन बनाए।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत के करीब पहुंच गई है। हालांकि श्रीकर भरत 44 रन बनाकर मुस्तफिजुर का शिकार बने लेकिन उन्होंने मैक्सवेल के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है। ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स क्रीज पर मौजूद हैं।
राजस्थान की तरह आरसीबी की पारी भी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगाने लगी है। पहले देवदत्त पडिक्कल को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया। उसके बाद कप्तान कोहली रियान पराग के एक डायरेक्ट हिट पर रनआउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उन्होंने 25 रनों की पारी खेली।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की पारी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई। 77 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 9 विकेट पर 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी। आरसीबी को अब जीत के लिए 150 रनों की जरूरत है। आरसीबी के लिए आज फिर हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद ने 2-2 विकेट लिए। वहीं इनके अलावा डैनियल क्रिस्टियन और डेब्यूटेंट जॉर्ज गॉर्टन ने भी एक-एक सफलता अपने नाम की।
राजस्थान रॉयल्स की पारी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई है। 77 रनों पर पहला विकेट गंवाने के बाद टीम ने 117 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिया। शाहबाज अहमद ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर संजू सैमसन की टीम को डबल झटका दिया है। पहले संजू सैमसन और फिर राहुल तेवतिया को उन्होंने वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी डगमगा गई है। कप्तान संजू सैमसन के रूप में टीम को चौथा झटका लगा है। संजू सैमसन ने 15 गेंदों पर 19 रन बनाए और उन्हें शाहबाज अहमद ने देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट करवाकर वापस पवेलियन भेजा। राजस्थान रॉयल्स ने 13 रनों के भीतर अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को इविन लुइस और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दी। लेकिन 12वें ओवर की पहली गेंद पर लुइस 58 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले डैनियल क्रिस्टियन ने 31 रनों पर यशस्वी जायसवाल को आउट किया था। लुइस को जॉर्ज गॉर्टन ने आउट करके अपना आईपीएल का पहला विकेट लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को इविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में बिना किसी नुकसान के टीम का स्कोर 50 पार पहुंचा दिया है।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन साकरिया, मुस्तफिजुर रहमान।
विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर है। आरसीबी ने अभी तक 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और एक मुकाबला और जीतकर टीम टॉप 4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इससे पहले दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले हुए हैं। जिसमें से 11 बार आरसीबी को जीत मिली है तो 10 राजस्थान रॉयल्स ने भी बाजी मारी है। दो मुकाबले रद्द हुए हैं।
मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स का यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।
आईपीएल 2021 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं। आरसीबी जहां 6 जीत दर्ज करके 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स को 4 जीत के साथ 6 हार झेलनी पड़ी हैं। संजू सैमसन की ये टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है।