RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 में कोहली का विराट फॉर्म लगातार जारी है और राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जोरदार पारी खेली। इस मैच में कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का पहला शतक अपनी टीम के लिए लगाया। यही नहीं आईपीएल 2024 में वो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। आईपीएल में विराट कोहली का ये 8वां शतक रहा और इस शतकीय पारी के दम पर उन्होंने टीम के स्कोर को मजबूत बनाने का काम किया। ये विराट कोहली के टी20 क्रिकेट करियर का 9वां शतक रहा।

कोहली ने लगाया आईपीएल का 8वां शतक

विराट कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक पहले 39 गेंदों पर छक्का लगाकर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए। इसके बाद कोहली ने अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान 4 छक्के और 9 चौके लगाए। कोहली ने इस मैच में पहले विकेट के लिए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर 125 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी। आईपीएल में ये छठा मौका था जब कोहली और डुप्लेसिस के बीच 100 से ज्यादा की साझेदारी हुई। इस मैच में कोहली ने 4 छक्के और 12 चौकों की मदद से 72 गेंदों पर नाबाद 113 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए।

कोहली ने पूरे किए 7500 रन

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही साथ ही साथ राजस्थान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान वो इस लीग में 7500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इस लीग में कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखरधवन हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन

7579 रन – विराट कोहली
6755 रन – शिखर धवन
6545 रन – डेविड वॉर्नर
6280 रन – रोहित शर्मा
5528 रन – सुरेश रैना
5162 रन – एबी डेविलियर्स
5119 रन – एमएस धोनी

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

8 – विराट कोहली
6 – क्रिस गेल
5 – जोस बटलर
4 – डेविड वार्नर
4 – शेन वॉटसन
4- केएल राहुल

आईपीएल में सबसे ज्यादा ओपनिंग पार्टनरशिप रन

2220 रन – वॉर्नर/ धवन
1478 रन – गंभीर/उथप्पा
1461 रन – पृथ्वी/ धवन
1432 रन – डु प्लेसिस/कोहली
1401 रन – वॉर्नर/बेयरस्टो

टी20 में सर्वाधिक शतक

22 – क्रिस गेल
11- बाबर आजम
9-विराट कोहली
8 – माइकल क्लिंगर
8 – डेविड वॉर्नर
8 – एरोन फिंच
7 – ल्यूक राइट
7 – ब्रेंडन मैकुलम
7 – रोहित शर्मा
7 – ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल में सर्वाधिक नाबाद शतक

4-विराट कोहली
4 – क्रिस गेल
4- केएल राहुल
3 – डेविड वॉर्नर
3- एबी डिविलियर्स