RCB vs RR IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है, लेकिन इस टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। आरसीबी को अब अपना 5वां लीग मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शनिवार को खेलना है और इसके लिए ये टीम जमकर तैयारी कर रही है। जयपुर में अगले मैच की तैयारी कर रहे विराट कोहली ने अभ्यास के दौरान इस खिलाड़ी को देखकर गाना गाया और फिर उसे गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली बेहद फनी मूड में नजर आ रहे हैं।
आवेश खान को देखकर कोहली ने गाया गाना
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो अभ्यास के दौरान का है। इस वीडियो में विराट कोहली राजस्थान के स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ खड़े हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वो अचानक से आवेश खान को देखते हैं और फिर कहते हैं, आजा..आजा..हूं….ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा और ये कहते हुए वो आवेश खान को अपने गले से लगा लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि चहल भी विराट कोहली के इस अदा पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं और सब मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। आवेश खान इस सीजन में राजस्थान का हिस्सा हैं जबकि चहल भी इसी टीम के लिए खेल रहे हैं।
आरसीबी गंवा चुकी है 3 मैच
आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं कही जा सकती है क्योंकि फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में इस टीम ने अपने पहले 4 में से 3 मैच गंवा दिए हैं और सिर्फ एक मैच में इस टीम को जीत मिली है। आरसीबी का प्रदर्शन अब तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी अच्छी रही है। पिछले 4 मैचों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। कोहली ने इस लीग में अब तक सीएसके के खिलाफ 21 रन जबकि पंजाब के खिलाफ 77 रन तो वहीं केकेआर के खिलाफ नाबाद 83 रन के अलावा लखनऊ के खिलाफ 22 रन की पारी खेली है।