RCB vs PBKS, IPL 2025: आरीसीबी के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपनी टीम के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रिजल्ट चाहे जो भी हो वो हमेशा शांत रहते हैं। रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 से ठीक पहले इस टीम का कप्तान बनाया गया था और टीम के स्टार खिलाड़ी व पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फ्रेंचाईजी के इस कदम का समर्थन किया था।

रजत की कप्तानी में आरसीबी का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक अच्छा रहा है और इस टीम ने अब तक खेले 6 मैचों में 4 में जीत हासिल कर चुकी है और 2 मैच में उसे हार मिली है। अंकतालिका में ये टीम अभी तीसरे नंबर पर है तो वहीं रजत पाटीदार ने इस सीजन में खेले पहले 6 मैचों में 37.2 की औसत और 161.73 की स्ट्राइक-रेट से दो अर्द्धशतकों के साथ 186 रन बनाए हैं।

घबराते नहीं हैं रजत पाटीदार

पीबीकेएस के खिलाफ मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भुवनेश्वर ने कहा कि क्रिकेट के इस प्रारूप में सबसे ज्यादा शांत रहने की जरूरत है और रजत में ये गुण मौजूद है। तेज गेंदबाज का मानना ​​है कि आरसीबी के कप्तान सब कुछ अच्छी तरह से संभाल रहे हैं और उनकी योजना शानदार रही है। भुवनेश्वर ने कहा कि वह बहुत अच्छा खेल रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह शांत है और उसे इसी की जरूरत थी खासकर इस प्रारूप में, क्योंकि जब आप मैच हारते हैं तो घबरा जाना आसान होता है। हमने दो मैच गंवाए, लेकिन वह हमेशा एक जैसा रहा चाहे हम जीते या हारे। इसलिए वह हर चीज को बहुत अच्छे से संभाल रहा है। गेंदबाजी में बदलाव और हर चीज में वह शानदार रहा है।

पंजाब के खिलाफ नहीं है कुछ खास योजना

आरसीबी का सामना अब पंजाब किंग्स के साथ है जिस टीम ने केकेआर के खिलाफ 111 रन डिफेंड किया था और अजिंक्य रहाणे की टीम को 95 रन पर आउट कर दिया था। भुवी ने कहा कि आरसीबी पंजाब के खिलाफ कुछ खास योजना नहीं बना रही है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी हमेशा की तरह है, कुछ अलग नहीं है। हम किसी भी मैदान पर किसी भी विपक्षी टीम के लिए जो करते हैं वह एक जैसा ही होगा। हम जानते हैं कि चिन्नास्वामी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन अगर आप विकेट को देखें, तो यह वैसा नहीं है जैसा पहले हुआ करता था। मुझे इसका कारण नहीं पता, लेकिन हां चाहे हम पहले गेंदबाजी करें या बल्लेबाजी हम पहले कुछ ओवरों को देखेंगे और फिर देखेंगे कि विकेट कैसा खेलता है, और फिर हम तय करेंगे कि चीजों को उस हिसाब से कैसे संभाला जाए।