RCB vs PBKS: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कड़ी चुनौती होगी। 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाली पंजाब टीम की नजर पहली बार चैंपियन बनने पर है और श्रेयस अय्यर की टीम खिताब हासिल भी कर सकती है, लेकिन उसके सामने वो टीम है जिसने पहले क्वालिफायर में पंजाब को बुरी तरह से हराया था।

आरसीबी की गेंदबाजी हमारे लिए ज्यादा चुनौती

अब फाइनल मैच से पहले श्रेयस अय्यर ने बताया कि उन्हें आरसीबी टीम की तरफ से कहां पर सबसे ज्यादा चुनौती मिलने वाली है। श्रेयस की परेशानी आरसीबी की बैटिंग नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी है जिसने पहले क्वालिफायर मैच में इस टीम को 14.1 ओवर में 101 रन पर मुल्लांपुर में समेट दिया था। उस मैच में आरसीबी के गेंदबाजों का पंजाब के खिलाफ गजब का प्रदर्शन रहा था और तेज गेंदबाज व स्पिनर ने कमाल की बॉलिंग की थी। आरसीबी की गेंदबाजी यूनिट में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है और फाइनल में लगभग वही गेंदबाज पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

श्रेयस अय्यर ने कहा कि आरसीबी की गेंदबाजी की चुनौती के बारे में बात करते हुए कहा कि इस बार फाइनल मैच एक अलग तरह की विकेट पर खेला जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि आरसीबी के गेंदबाजों ने इस पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी की है और यहां पर अहम होगा कि हम जितनी जल्दी से जल्दी हो सकते खुद को परिस्थिति के मुताबिक ढाल लें और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि हम उस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारे लिए जीत की कुंजी यही होगी कि हम उनकी बेहतरीन गेंदबाजी अटैक के खिलाफ अच्छा खेंलगे।

मौसम फाइनल में डाल सकती है बाधा

हालांकि अहमदाबाद में फाइनल के दिन 60 फीसदी बारिश का अनुमान है और बारिश मैच में विलेन बन सकती है। हालांकि इस मैच के लिए 4 जून का दिन रिजर्व है। अगर 3 जून को खेल नहीं होता है या फिर कुछ ओवर्स का खेल होता है और मैच रुक जाता है तो फिर बाकी का मैच 4 जून को उसी जगह से शूरू होगा। वहीं अगर दोनों दिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो पंजाब किंग्स को विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आईपीएल नियम के मुताबिक अगर बारिश की वजह से मैच नहीं होता है तो अंकतालिका में पहले नंबर पर रहने वाली टीम विनर होगी।