RCB vs PBKS IPL 2024: आईपीएल 2024 में आरसीबी की शुरुआत खराब रही थी और इस टीम को अपने पहले लीग मैच में सीएसके के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी, लेकिन दूसरे लीग मुकाबले में आरसीबी ने कोई गलती नहीं की और पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।

शिखऱ धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को हराने में विराट कोहली की भूमिका सबसे अहम रही और उन्होंने 77 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि आखिर में दिनेश कार्तिक (नाबाद 28 रन) और महिपाल लोमरोर (नाबाद 17 रन) ने मैच फिनिश किया, लेकिन कोहली की पारी ने आरसीबी को मजबूत की और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। कोहली ने 77 रन की पारी खेलकर क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं पहली पारी में 2 कैच पकड़कर सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ा।

कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

पंजाब के खिलाफ कोहली ने 49 गेंदों पर 2 छक्के और 11 चौकों की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने आईपीएल में 27वीं बार 70 प्लस की पारी खेली और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस लीग में 26 बार ऐसा किया था। अब कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 70 से ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए।

आईपीएल में सर्वाधिक 70+ स्कोर

27 – विराट कोहली
26 – क्रिस गेल
23 – डेविड वार्नर
21- शिखर धवन
19 – केएल राहुल
17- एबी डिविलियर्स
16 – जोस बटलर

कोहली के नाम सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली ने इस मैच में पहली पारी में पंजाब के दो बल्लेबाजों का कैच पकड़ा जिसमें धवन और जॉनी बेयरस्टो शामिल थे। इन दो कैचों की मदद से वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। रैना ने टी20 में बतौर भारतीय 172 कैच पकड़े थे, लेकिन अब कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय बन गए।

टी20 में फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच (भारतीय)

173 – विराट कोहली
172 – सुरेश रैना
167 – रोहित शर्मा
146 – मनीष पांडे
136 – सूर्यकुमार यादव
133 – शिखर धवन
126 – रविंद्र जडेजा

विराट कोहली ने आईपीएल के पहले ही ओवर में पूरे किए 400 रन

463 रन – डेविड वार्नर
450 रन – शिखर धवन
405 रन – विराट कोहली
335 रन – अजिंक्य रहाणे
322 रन – क्रिस गेल

आईपीएल में एक वेन्यू पर 25 बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली

25 – चिन्नास्वामी में कोहली
18 – हैदराबाद में वार्नर
16 – चिन्नास्वामी में डिविलियर्स
15 – वानखेड़े में रोहित शर्मा

कोहली ने वॉटसन के पीछे छोड़ा (आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब)

25- एबी डिविलियर्स
22 – क्रिस गेल
19 – रोहित शर्मा
18 – डेविड वार्नर
17 – एमएस धोनी
17 – विराट कोहली
16 – शेन वॉटसन
16 – यूसुफ पठान
14 – आंद्रे रसेल
14 – सुरेश रैना
14 – कीरोन पोलार्ड

आईपीएल में सर्वाधिक 50+ स्कोर (लक्ष्य का सफल पीछा करते हुए)

19- शिखर धवन
19 – डेविड वार्नर
18 – गौतम गंभीर
14 – रोहित शर्मा
14 – विराट कोहली
13 – शेन वॉटसन
12 – सुरेश रैना
12 – क्रिस गेल