RCB vs KKR IPL 2024: विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ नाबाद 83 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और इस दौरान 4 छक्के और इतने ही चौके भी जड़े। कोहली की इस पारी के दम पर आरसीबी का स्कोर 182 रन तक पहुंचा। इस सीजन में कोहली का यह बैक टू बैक अर्धशतक था।
कोहली ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के लगाए और इसके दम पर वह आरसीबी की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने साथ ही साथ नाबाद 83 रन की पारी खेलकर उन्होंने इस मामले में डेविड वॉर्नर को भी पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड
आरसीबी की तरफ से कोहली से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल थे, लेकिन कोहली ने केकेआर के खिलाफ 4 छक्के लगाकर अपने छक्कों की संख्या 241 कर ली और गेल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 239 सिक्स लगाए थे। इस लिस्ट में 238 छक्कों के साथ एबी डिविलियर्स तीसरे नंबर पर हैं जबकि 67 छक्कों के साथ मैक्सवेल चौथे स्थान पर हैं।
आईपीएल में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा छक्के
241-विराट कोहली
239 – क्रिस गेल
238 – एबी डिविलियर्स
67 – ग्लेन मैक्सवेल
50 – फाफ डु प्लेसिस
35 – दिनेश कार्तिक
31 – रॉस टेलर
30- रॉबिन उथप्पा
कोहली ने वॉर्नर को पीछे छोड़ा
कोहली ने 83 रन की पारी खेली और आईपीएल में सबसे ज्यादा 80 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इस लीग में कोहली ने 16वीं बार ये कमाल किया जबकि वॉर्नर ने ऐसा 15 बार किया था और वह तीसरे नंबर पर चले गए। इस लीग में सबसे ज्यादा बार 80 प्लस की पारी 17 बार क्रिस गेल ने खेली थी।
आईपीएल में सर्वाधिक 80+ स्कोर
17 – क्रिस गेल
16 – विराट कोहली<br>15 – डेविड वॉर्नर
12- शिखर धवन
11 – जोस बटलर