आईपीएल 2024 का 36वां लीग मैच केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया और ये मैच ऐसा था जो कमजोर दिल वालों के लिए तो बिल्कुल भी नहीं था। ये मैच इतना करीबी था कि इस मैच में आरसीबी को सिर्फ एक रन से हार मिली और इस मैच की दूसरी पारी का आखिरी ओवर यानी 20वां रोमांच से भरा हुआ था जिसे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने फेंका था। इस आखिरी ओवर की एक-एक गेंद पर ऐसा लग रहा था कि केकेआर जीता तो अब आरसीबी जीता, लेकिन अंत में आरसीबी को ही हार मिली। आइए जानते हैं इस आखिरी ओवर का रोमांच कैसा था जिसमें स्टार्क की गेंद पर 3 छक्के लगे, दो विकेट भी गिरे और आरसीबी को एक रन से हार मिली।
मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर का रोमांच
इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बनाए और इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई। दूसरी पारी में आरसीबी को जीत के लिए 6 गेंदों पर 21 रन बनाने थे और इस टीम के हाथ में 2 विकेट शेष थे। जब 19वां ओवर खत्म हुआ तब आरसीबी का स्कोर 8 विकेट पर 202 रन था और क्रीज पर करण शर्मा मौजूद थे। दिनेश कार्तिक इस मैच में 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए थे और आरसीबी की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी थी, लेकिन करन शर्मा ने मैच में आरसीबी की वापसी करा दी, लेकिन फिर स्टार्क ने दो विकेट लेकर आरसीबी की उम्मीद पर पानी फेर दिया और केकेआर को जीत मिल गई।
दूसरी पारी की 20वें ओवर की पहली गेंद पर करन शर्मा ने स्टार्क की गेंद पर छक्का जड़ दिया और आरसीबी के खेमें में उत्साह की लहर दौड़ गई। इसके बाद इस ओवर की दूसरी गेंद डॉट रही और कोई रन नहीं बन सका। फिर तीसरी गेंद पर करन शर्मा ने एक बार फिर से गजब का शॉट लगा दिया और गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। चौथी गेंद पर करन ने फिर से छक्का जड़ दिया और आरसीबी को जीत के लिए 2 गेंदों पर 3 रन की जरूरत थी और ये आसान भी लग रहा था, लेकिन स्टार्क ने पांचवीं गेंद पर करन शर्मा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। अब आरसीबी को जीत के लिए एक गेंद पर 3 रन चाहिए थे और क्रीज पर लॉकी फर्ग्यूसन आए, लेकिन इस ओवर की आखिरी गेंद वो एक रन बनाकर रन आउट हो गए और आरसीबी हार गई। स्टार्क ने इस मैच में 3 ओवर में 55 रन देकर 2 विकेट लिए।
मिचेल स्टार्क के आखिरी ओवर में क्या-क्या हुआ
पहली गेंद- करन शर्मा ने छक्का लगाया
दूसरी गेंद- कोई रन नहीं बना
तीसरी गेंद- करन शर्मा ने छक्का लगाया
चौथी गेंद- करन शर्मा ने छक्का लगाया
पांचवीं गेंद- करन शर्मा आउट हुए
छठी गेंद- एक रन बना और लॉकी फर्ग्यूसन रन आउट हो गए