रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बुधवार को आईपीएल में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा। वह सीजन में पहली बार घरेलू मैदान पर मैच खेलने उतरेंगे। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी चाहेगा कि उसके गेंदबाजों का शानदार फॉर्म जारी रहे। आरसीबी ने कोलकाता को ईडन गार्डंस पर और चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक पर हराकर शानदार शुरुआत की है ।
चिन्नास्वामी की पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है । यहां फैंस को छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिलती है। बेंगलुरु का यह स्टेडियम छोटा है ऐसे में जमकर बाउंड्री लगने की संभावना है। यही कारण है कि बेंगलुरु में अकसर हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। यही कारण है कि गेंदबाजो को यहां बहुत मुश्किल होती है। उनके लिए रन बचाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
169/8 (20.0)
Gujarat Titans
170/2 (17.5)
Match Ended ( Day – Match 14 )
Gujarat Titans beat Royal Challengers Bengaluru by 8 wickets
चिन्नास्वामी स्टेडिम के रिकॉर्ड
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आईपीएल अब तक कुल 95 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इन 95 मैचों में 41 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं चेज करने वाली टीम 50 मैच जीती है। हालांकि 4 मैच बेनतीजा रहा। बेंगलुरु के इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था। उन्होंने पिछले सीजन में 287/3 का स्कोर बनाया था जो कि लीग का सबसे बड़ा स्कोर है। जबकि सबसे छोटा स्कोर 82 रन आरसीबी की टीम ने बनाई है.
आरसीबी और जीटी के हेड टू हेड रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मैच खेले गए, जिसमें से आरसीबी ने 3 मैच जीते, जबकि गुजरात की टीम को 2 मैच में जीत हासिल हुई है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस टीम के बीच इस ग्राउंड पर अब तक दो बार भिड़ंत हुई। दोनों ही इस मुकाबले में दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई।
बेंगलुरु के मौसम का हाल
बेंगलुरु में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दिन का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक शाम में गर्मी कम हो जाएगी जिससे खिलाड़ियों को राहत मिलेगी। दिन भर भीषण गर्मी के बाद रात में हल्की बारिश की संभावना भी है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। इतना ही 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं शाम के समय भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। 33 प्रतिशत तक बाद छाए रहेंगे।