इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 70वां मुकाबला यानी लीग चरण का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। बारिश के कारण मैच तय समय पर शुरू नहीं हुआ। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने विराट कोहली के शतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए।

गुजरात को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य मिला था और शुभमन गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाए। इस मैच में गिल ने कोहली के शतक पर पानी फेर दिया साथ ही साथ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी तोड़ दिया। वहीं मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई और एलिमिनेटर मुकाबले में उसका सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होगा।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats
Match Ended

Indian Premier League, 2023

Royal Challengers Bangalore 
197/5 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
198/4 (19.1)

Match Ended ( Day – Match 70 )
Gujarat Titans beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets

Live Updates

IPL 2023, Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans

00:11 (IST) 22 May 2023
RCB vs GT Live Score: गिल के शतक से गुजरात जीता, आरसीबी प्लेऑफ की होड़ से बाहर

गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेलकर आरसीबी का सपना तोड़ दिया और डुप्लेसिस की टीम को 6 विकेट से हार मिली। इसके साथ ही आरसीबी का इस लीग में सफर यहीं पर खत्म हो गया। गिल ने कोहली की शतकीय पारी को फीका कर दिया और उन्होंने इस मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन की पारी खेली।

00:04 (IST) 22 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रन की जरूरत

गुजरात की टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 8 रन बनाने हैं तो वहीं आरसीबी के लिए चिंता बढ़ चुकी है। आखिरी ओवर फेंकने के लिए वेन पार्नेल आए हैं और क्या वो इस स्कोर को सेव कर पाएंगे।

00:00 (IST) 22 May 2023
RCB vs GT Live Score: गिल शतक के करीब

शुभमन गिल 91 रन बनाकर नाबाद हैं और गुजरात को 12 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं। इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बना लिए हैं। आरसीबी के लिए परेशानी बढ़ चुकी है।

23:56 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: आरसीबी को मिली चौथी सफलता

आरसीबी को मो. सिराज ने चौथी सफलता दिलाई और डेविड मिलर को आउट किया। मिलर ने इस मैच में सिर्फ 6 रन की पारी खेली और छक्का लगाने के प्रयास में विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए।

23:52 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 34 रन की जरूरत

गुजरात की टीम को जीत के लिए 18 गेंदों पर 34 रन की जरूरत है। क्रीज पर शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि डेविड मिलर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। आरसीबी के लिए राह मुश्किल नजर आ रही है।

23:42 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात ने गंवाया तीसरा विकेट

गुजरात की टीम ने अपना तीसरा विकेट शनाका के रूप में गंवा दिया जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शनाका का कैच विराट कोहली ने हर्षल पटेल की गेंद पर लिया। इस टीम को जीत के लिए अब 28 गेंदों पर 48 रन बनाने हैं।

23:38 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: 34 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर आउट हुए विजय शंकर

विजय शंकर ने बहुत ही अच्छी पारी खेली और 34 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस सीजन में उनका तीसरा अर्धशतक रहा। वहीं शंकर इस पारी के बाद यानी 53 रन बनाकर आउट हो गए और उनका कैच विराट कोहली ने लपका। गुजरात को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 50 रन बनाने हैं।

23:23 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 48 गेंदों पर 89 रन की जरूरत

शुभमन गिल ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और गुजरात की टीम ने 12 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 89 रन बनाने हैं और ये लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं है।

23:02 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 50 के पार

गुजरात की टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। इस टीम ने 7 ओवर के बाद एक विकेट पर 59 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर विजय शंकर 18 रन जबकि गिल 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:52 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात को जीत के लिए 163 रन की जरूरत

गुजरात की टीम को जीत के लिए 90 गेंदों पर 163 रन बनाने हैं और इस टीम के 9 विकेट शेष हैं। अभी क्रीज पर विजय शंकर के साथ शुभमन गिल मौजूद हैं। इस टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट पर 35 रन बना लिए हैं।

22:42 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: साहा आउट होकर पवेलियन लौटे

गुजरात के ओपनर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आरसीबी के खिलाफ ज्यादा बड़ा स्कोर करने में सफल नहीं हो पाए। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम के लिए 12 रन बनाए और मो. सिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए। साहा के रूप में मो. सिराज को पहली सफलता मिली।

22:37 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: गुजरात की सधी शुरुआत

गुजरात की टीम की तरफ से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग कर रहे हैं और दो ओवर का खेल खत्म हो चुका है। इन दो ओवर में इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। गुजरात पर कोई दबाव नहीं है क्योंकि ये टीम प्लेऑफ तक पहुंच चुकी है।

22:14 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: आरसीबी ने गुजरात को दिया 198 का टारगेट

आरसीबी ने विराट कोहली के शतक की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाए। विराट कोहली 61 गेंद पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। अनुज रावत ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए। दोनों के बीच 34 गेंद पर नाबाद 64 रन की साझेदारी हुई मोहित शर्मा के ओवर में 15 रन बने।

21:55 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: राशिद खान के ओवर में 6 रन बने

आरसीबी ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए हैं। अनुज रावत 5 रन बनाकर क्रीज पर। विराट कोहली 51 गेंद 77 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 16 गेंद पर 22 रन की साझेदारी। राशिद खान के ओवर में 6 रन बने।

21:44 (IST) 21 May 2023
यश दयाल ने दिनेश कार्तिक को गोल्डेन डक पर पवेलियन भेजा

यश दयाल ने दिनेश कार्तिक को गोल्डेन डक पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली 43 गेंद पर 63 रन बनाकर क्रीज पर। अनुज रावत 1 रन बनाकर क्रीज पर। आरसीबी का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन।

21:39 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल और विराट कोहली को पवेलियन भेजा

मोहम्मद शमी ने माइकल ब्रेसवेल और विराट कोहली के बीच 29 गेंद पर 47 रन की साझेदारी तोड़ी है। ब्रेसवेल ने 16 गेंद पर 26 रन बनाए। विराट कोहली 41 गेद पर 60 रन बनाकर क्रीज पर। दिनेश कार्तिक नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

21:26 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर आरसीबी की पारी को संभाल लिया है। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। विराट कोहली 36 गेंद पर 52 और माइकल ब्रेसवेल 15 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 17 गेंद पर 27 रन की साझेदारी हुई।

21:13 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: महिपाल लमरोर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे

महिपाल लमरोर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नूर अहमद ने विकेट चटकाया। आरसीबी का स्कोर 9.1 ओवर में 3 विकेट पर 85 रन। विराट कोहली 42 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर माइकल ब्रेसवेल क्रीज पर।

21:02 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live: नूर अहमद ने तोड़ी विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की साझेदारी

नूर अहमद ने विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस के बीच 43 गेंद पर 67 रन की साझेदारी को तोड़ा। डुप्लेसिस 18 गेंद पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आरसीबी ने 7.1 ओवर में 1 विकेट पर 67 रन बना लिए है। कोहली 38 रन बनाकर क्रीज पर। ग्लेन मैक्सवेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

20:51 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live Score: विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस की बेहतरीन बल्लेबाजी

विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 53 रन जड़ दिए हैं। डुप्लेसिस 23 और कोहली 29 रन बनाकर क्रीज पर। राशिद खान के पहले ओवर में 10 रन बने। दोनों अबतक 5-5 चौके जड़ चुके हैं।

20:42 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB: डुप्लेसिस ने मोहम्मद शमी के ओवर में 4 चौके जड़े

फाफ डुप्लेसिस बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी के ओवर में 4 चौके जड़े। आरसीबी का स्कोर 3 ओवर में बगैर विकेट के 26 रन। डुप्लेसिस 8 गेंद पर 17 और विराट कोहली 10 गेंद पर 8 रन बनाकर क्रीज पर।

20:30 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस क्रीज पर। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। आरसीबी का खाता वाइड से खुला। इसके बाद विराट ने चौका जड़ा। पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बगैर विकेट के 6 रन।

20:15 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: बेंगलुरु में बारिश रुकी

बेंगलुरु में बारिश रुक गई है और मैच भारतीय समयानुसार रात 8.25 बजे शुरू होगा। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस बैटिंग के लिए क्रीज पर उतरने को तैयार हैं। दोनों तैयार होकर डग आउट में बैठे हैं।

20:05 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: बेंगलुरु में बारिश शुरू

बेंगलुरु में टॉस के बाद फिर बारिश शुरू हो गई। इसके कारण 8 बजे मैच शुरू नहीं हो पाया। प्लेऑफ में पहुंचने के हिसाब से आरसीबी के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

19:57 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live: गुजरात की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल।

19:55 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live: आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाख।

19:50 (IST) 21 May 2023
GT vs RCB Live: गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने बताया कि प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ। आरसीबी की टीम में एक बदलाव हुआ। आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है।

19:35 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: बेंगलुरु से आ रही अच्छी खबर

बेंगलुरु से अच्छी खबर आ रही है। बारिश रुक गई है। विराट कोहली समेत अन्य क्रिकेटर मैदान पर दिख रहे हैं। टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.45 बजे टॉस होगा और 8 बजे मैच शुरू होगा।

19:17 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: कम से कम 5-5 ओवर के मैच के लिए कब शुरू होना चाहिए मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मैच बारिश से धुल चुका है। लखनऊ में यह मैच था। दोनों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था। बेंगलुरु में बारिश से मैच धुलता है तो आरसीबी की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। कम से कम 5 ओवर के मैच के लिए रात 10.56 बजे तक मैच शुरू होना चाहिए। इसके बाद मैच धुल जाएगा।

19:03 (IST) 21 May 2023
RCB vs GT Live: बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस में देरी

बेंगलुरु में बारिश के कारण टॉस तय समय पर नहीं हो सका है। इंडियन प्रीमियर लीग ने ट्वीट करके इसकी जानकारी गई है। चिन्नास्वामी में बारिश रुकने का कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा। उसे मुकाबला शुरू होने से पहले मुंबई और हैदराबाद के मैच का नतीजा भी पता चल चुका होगा। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के साथ ही उसकी प्लेऑफ में खेलने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। गुजरात टाइटंस लगातार दूसरे साल खिताब जीतने की रेस में अब तक सबसे आगे चल रही है। गुजरात टाइटंस के 13 मैच में 18 अंक हैं। वह लीग चरण में अपना पहला स्थान पक्का कर चुकी है।