आईपीएल 2024 के 52वें लीग मैच में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसिस का रौद्र रूप देखने को मिला। डुप्लेसिस ने मैदान पर उतरते ही गुजरात के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी और जमकर उनके खिलाफ शॉट्स लगाए। उनकी तेज बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने अपने पहले 50 रन सिर्फ 3.1 ओवर में ही पूरे कर लिए। डुप्लेसिस ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 18 गेंदों पर पूरा किया और आरसीबी की तरफ से आईपीएल में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। गुजरात के खिलाफ खेली पारी के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे कर लिए।
डुप्लेसिस ने तोड़ा उथप्पा और रजत पाटीदार का रिकॉर्ड
डुप्लेसिस ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 18 गेंदों पर पूरा किया और इस मैच में 23 गेंदों पर 3 छक्के और 10 चौकों की मदद से 64 रन की बेजोड़ पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए विराट कोहली से साथ मिलकर 92 रन की शानदार साझेदारी भी की। इसके अलावा डुप्लेसिस अब आरसीबी की तरफ से आईपीएल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल के बाद बने और रॉबिन उथप्पा साथ ही रजत पाटीदार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इससे पहले 19-19 गेंदों पर अर्धशतक लगाया ता।
पावरप्ले में डुप्लेसिस के नाम सबसे ज्यादा रन
डुप्लेसिस ने गुजरात के खिलाफ इस मैच में 64 रन की पारी खेली और वो आईपीएल में आरसीबी की तरफ से पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गेल ने इससे पहले तीन मौकों पर आरसीबी के लिए पावरप्ले में 50-50 रन बनाए थे।
पावरप्ले के भीतर आरसीबी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन
64 रन – फॉफ डु प्लेसिस बनाम जीटी, 2024
50 रन – क्रिस गेल बनाम पीडब्लूआई, 2012
50 रन – क्रिस गेल बनाम पीडब्लूआई, 2013
50 रन – क्रिस गेल बनाम पीबीकेएस, 2015
गिरते-पड़ते आरसीबी को मिली जीत
इस मैच में डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की और फिर डुप्लेसिस आउट हो गए, लेकिन इसके बाद आरसीबी के विकेट पके हुए फल की तरह गिर गए। आरसीबी ने 117 के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए। यानी इस टीम के 6 विकेट 25 रन के अंदर ही गिर गए। कोहली ने 42 रन की पारी खेली, लेकिन विल जैक्स ने एक रन, रजत पाटीदार ने 2 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 4 रन जबकि कैमरन ग्रीन ने एक रन की पारी खेलकर टीम का बंटाधार कर दिया। इसके दिनेश कार्तिक ने नाबाद 21 रन तो स्वप्निल सिंह ने नाबाद 15 रन की पारी खेलकर टीम को 4 विकेट से आखिरकार जीत दिला दी।