CSK Vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का 35वां मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (RCB) के बीच खेला गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। वहीं आरसीबी की ये 9 मैचों में ये चौथी हार है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम 111 रनों की सलामी साझेदारी के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 156 रन ही बना सकी। आरसीबी की पारी अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह डगमगा गई। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को 13.2 ओवर में 111 रन की शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 156 रन बना सकी।
आखिरी गेंद पर नो बॉल से हारी भारतीय महिला टीम, पहले ही मना लिया था जीत का जश्न फिर मिली हार; देखें Video
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की भी शुरुआत अच्छी रही दोनों सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (31) और ऋतुराज गायकवाड़ (38) ने मिलकर 71 रन जोड़े।
इसके बाद दोनों के विकेट एक के बाद एक गिरे और फिर पारी को संभाला अंबाती रायडू (32) और मोईन अली (23) ने। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। फिर आखिरी में सुरेश रैना (17 नाबाद) और कप्तान एमएस धोनी (11 नाबाद) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।
Indian Premier League, 2021
Royal Challengers Bangalore
156/6 (20.0)
Chennai Super Kings
157/4 (18.1)
Match Ended ( Day – Match 35 )
Chennai Super Kings beat Royal Challengers Bangalore by 6 wickets
35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दे दी है। इस मुकाबले में जीत के साथ चेन्नई ने 9 में से 7 मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। वहीं आरसीबी की ये 9 मैचों में ये चौथी हार है और टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट जरूर गंवा दिए हैं लेकिन धीरे-धीरे हर खिलाड़ी के योगदान से टीम का स्कोर लक्ष्य के करीब पहुंच गया है। आखिरी चार ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत है। कप्तान एमएस धोनी और सीनियर प्लेयर सुरेश रैना क्रीज पर मौजूद हैं।
डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ के एक के बाद एक दो विकेट के बाद अंबाती रायडू और मोईन अली ने सीएसके का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचा दिया है। दोनों खिलाड़ियों ने क्रीज पर आते ही चौके-छक्के लगाना शुरू कर दिया।
CSK की भी पारी अच्छी शुरुआत के बाद डगमगा गई है। दोनों सलामी बल्लेबाजी फाफ डु प्लेसिस 31 और ऋतुराज गायकवाड़ 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। युजवेंद्र चहल ने गायकवाड़ को विराट कोहली के शानदार कैच की बदौलत आउट किया और ग्लेन मैक्सवेल ने अगले ओवर में आते ही डु प्लेसिस को नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट करवाया।
157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी और तेज शुरुआत दिलाई है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले 4 ओवर में टीम के लिए बिना किसी विकेट के नुकसान पर 35 रन जोड़ लिए हैं। इससे पहले आरसीबी ने 6 विकेट पर 156 रन बनाए थे।
आरसीबी की पारी अच्छी शुरुआत के बाद बुरी तरह डगमगा गई। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को 13.2 ओवर में 111 रन की शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद टीम पूरे 20 ओवर में सिर्फ 156 रन बना सकी। विराट कोहली (53) के विकेट के बाद डीविलियर्स 12 रन पर आउट हो गए। फिर देवदत्त पडिक्कल भी 70 रनों पर वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड (1), ग्लेन मैक्सवेल (11) और हर्षल पटेल सिर्फ (3) रन ही बना सके। अब चेन्नई को जीत के लिए 157 रनों के लक्ष्य की जरूरत है।
आरसीबी की अच्छी शुरुआत के बाद पहले ड्वेन ब्रावो और फिर शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई सुपरकिंग्स की वापसी करवा दी है। शार्दुल ठाकुर ने 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एबी डीविलियर्स को 12 और सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को 70 रनों पर वापस पवेलियन भेजा।
अर्धशतक पूरा करने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली 53 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए हैं। 111 रनों पर ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई। देवदत्त पडिक्कल अभी भी 50 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर तक बिना किसी विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। पहले देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर पचासा लगाया उसके बाद विराट कोहली ने भी 36 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए।
केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में 92 रनों पर ऑलआउट होने के बाद आज आरसीबी ने शारजाह में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार वापसी की है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 100 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर पूरे कर लिए हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है। पारी की शुरुआत में ही दो गेंदों पर विराट कोहली ने दो चौके जड़ दिए थे। पॉवरप्ले में ही आरसीबी ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए।
आईपीएल 2021 का 35वां मुकाबला 15 मिनट की देरी से शुरू हो चुका है। टॉस जीतकर सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने विराट कोहली की आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल के साथ पारी की शुरुआत की। उन्होंने शुरुआत होते ही दो गेंदों पर दीपक चाहर पर दो चौके लगा दिए।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी। सीएसके आज बिना किसी बदलाव के उतरी है। वहीं आरसीबी ने काइल जैमिसन की जगह टिम डेविड और सचिन बेबी की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया है।
आरसीबी और सीएसके के बीच आज आईपीएल 2021 का 35वां मुकाबला आधे घंटे की देरी से शुरू होगा। शारजाह में रेतीले तूफान के कारण 7.30 बजे अब टॉस होगा और 7.45 पर पहली गेंद डाली जाएगी।
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सीएसके 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर दो स्थान पर है। वहीं विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वे पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर काबिज हैं।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में साफतौर पर येलो आर्मी का पलड़ा भारी है। 26 मुकाबलों में से 17 बार धोनी की टीम को जीत मिली है वहीं विराट की टीम सिर्फ 9 बार ही जीत दर्ज कर पाई है। अगर पिछले 11 मुकाबलों की बात करें तो आरसीबी ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं।