आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी इस पर सबकी निगाहें जमी हुई है। आरसीबी या फिर सीएसके इसके लिए दो दावेदार हैं और दोनों के बीच इस सीजन का 68वां लीग मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की साथ ही साथ बताया कि अगला मैच पूरी तरह से सीएसके बनाम विराट कोहली होने वाला है।
सोच को हकीकत में बदल देते हैं कोहली
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कैफ ने कहा कि जब वो पहली गेंद फेस करते हैं तो उनकी मंशा साफ होती है कि मैं ज्यादा गेंद खेलना चाहता हूं। मैं अटैक करूंगा अपने शॉट खेलूंगा और जब 7वें या 8वें ओवर में स्पिनर आएंगे तब मैं वहां पर 30-40 के स्कोर पर रहना चाहता हूं। यही नहीं उन्होंने ऐसा करके दिखाया भी है, एक होता है सोच, लेकिन उसको हकीकत में बदलना विराट कोहली को आता है।
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कैफ ने कहा कि आप जो आंकड़े मुझे कोहली का दिखा रहे हैं वो ऐसे आंकड़े हैं जहां कोई जल्दी पहुंच नहीं पाएगा। ऐसे आंकड़े एक साल में नहीं बनते ये आंकड़े 10-12 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनते हैं। कैफ ने आगे कहा कि कोहली ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए लगातार मेहनत की है, जिम में पसीना बहाया है अपनी डायट पर पूरा ध्यान दिया है उस पर कंट्रोल किया है। लगातार हार्ड वर्क करने के साथ-साथ उन्होंने अपने खेल को और बेहतर बनाने के लिए खूब मेहनत की है। हम सोचते हैं कि इतना आ गया बस काफी है, लेकिन कोहली ऐसा नहीं सोचते।
स्पिनर की बात करें तो कोहली ने सोचा कि स्पिनर को नहीं मार सकते क्या और उन्होंने ऐसा किया। वो स्पिनर की गेंद पर जिस तरह से छक्का लगा रहे हैं जिस तरह से शॉट्स खेल रहे हैं वो ऐसे शॉट्स कहां मारते थे। तो उनकी गेंद पर जहां सवाल उठ रहे थे उनकी दामन पर दाग लग रहे थे कि यहां पर वो सुधार कर सकते हैं और वो फंस रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है अब तो भाई वो अटैक कर रहे हैं छक्के लगा रहे हैं तो वो जिस तरह की फॉर्म में हैं तो मैं साफ तौर पर कहूंगा कि अगला मैच विराट कोहली बनाम सीएसके होने वाला है।