RCB vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को सीएसके के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। आरसीबी को सीएसके को 18 रन से हराना होगा साथ ही साथ अगर उसे टारगेट मिलता है तो 18.1 ओवर में उसे पूरा करना होगा (पहली पारी में 200 रन के आधार पर)। वैसे आरसीबी ऐसा करने में पूरी तरह से सक्षम है, लेकिन सीएसके के खिलाफ मैच से पहले इस टीम के दो इंग्लिश खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं जो बड़ा झटका है।
आरसीबी के दो खिलाड़ी विल जैक और रिसी टॉपले नेशनल ड्यूटी की वजह से आईपीएल 2024 छोड़कर इंग्लैंड जा चुके हैं। इस स्थिति में इस टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा और एक बेस्ट टीम के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी जिससे कि वो सीएसके को मात देने में सक्षम हो सकें। आरसीबी और सीएसके के बीच अगला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।
मैक्सवेल की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में वापसी
सीएसके के खिलाफ अगर आरसीबी की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ओपनिंग के लिए कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे। तीसरे नंबर पर सीएसके के खिलाफ आरसीबी रजत पाटीदार को मैदान पर उतारेगी जो इस वक्त अच्छी लय में हैं और पिछली 5 पारियों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। चौथे नंबर पर एक बार फिर से आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल पर भरोसा दिखाना होगा जिनका फॉर्म इस सीजन में बेहद खराब है।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए महिपाल लोमरोर आ सकते हैं जबकि छठे नंबर पर कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। सातवें नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज दिनेश कार्तिक होंगे जो बेहद तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और उनके लिए ये सीजन अब तक अच्छा बीता है। इस मैच में हो सकता है कि स्वप्निल सिंह की जगह वी व्यस्क को मौका दिया जाए तो वहीं अन्य गेंदबाजों में करन शर्मा, मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन हो सकते हैं।
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
फॉफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, वी व्यक्स, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश प्रभूदेसाई, अनुज रावत।