IPL RCB Team 2020 Players List, Squad: कोलकाता में यानी 19 दिसंबर 2019 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन (IPL 20202) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का सिलसिला खत्म हो गया। नीलामी में कुल 338 में से 8 फ्रैंचाइजियों को 73 खिलाड़ी खरीदने थे। हालांकि, सभी फ्रैंचाइजियों ने 1,40,30,00,000 रुपए खर्चकर 62 खिलाड़ी ही खरीदे। इसमें 29 विदेशी खिलाड़ी रहे। सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स ने खरीदे। वहीं, सबसे कम 4 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पास 27.90 करोड़ रुपये थे। जिसके चलते वो अपनी टीम में 12 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती थी। हालांकि, उसने 6 विदेशी समेत 8 खिलाड़ियों को ही खरीदा। नीलामी के बाद अब सभी की नजरें टीमों की कंप्लीट लिस्ट पर है कि आखिर किस टीम ने किस खिलाड़ी पर दांव खेला और साथ ही कौन सी टीम किन चेहरों के साथ इस सीजन के खिताब पर कब्जा जमाने जा रही है।

IPL Auction 2020 LIVE Streaming Updates: यहां जानिए नीलामी से जुड़े लाइव अपडेट्स

IPL Auction 2020 LIVE Updates: यहां जानिए किस टीम ने किस पर लगाया दांव

आरसीबी ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका :

इस सीजन अगर नीलामी में सबसे ज्यादा किसी टीम पर नजरें थी तो विराट कोहली की आरसीबी पर थी। अभी तक एक बार भी विराट सेना ने इस खिताब पर अपना कब्जा नहीं जमाया है। जिसको ध्यान में रखते हुए उसने अपनी टीम के बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज किया था। यही वजह रही कि उसने 8 खिलाड़ियों को खरीदा। आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस पर बहुत बड़ा दांव लगाया। उसने मॉरिस को 10 करोड़ रुपए में खरीदा। मॉरिस का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरोन फिंच को 4.40- करोड़ रुपए में खरीदा। फिंच का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए ही था।

विराट की अगुआई में खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

खिलाड़ीक्या रहेगा रोलकितने में बिके
क्रिस्टोफर मॉरिसऑल-राउंडर10,00,00,000
एरोन फिंचबल्लेबाज4,40,00,000
केन रिचर्डसनगेंदबाज4,00,00,000
डेल स्टेनगेंदबाज2,00,00,000
इसरु उडानाऑल-राउंडर50,00,000
शाहबाज अहमदविकेटकीपर20,00,000
जोसुआ फिलिपविकेटकीपर20,00,000
पवन देशपांडेऑल-राउंडर20,00,000