विश्व कप 2011 में भारत की जीत के हीरो और आईपीएल सात की नीलामी में 14 करोड़ रूपए के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने रिलीज कर दिया है।

इस टी20 क्रिकेट लीग के अगले सत्र के लिए ‘ट्रेडिंग विंडो’ आज समाप्त हुई।

युवराज के अलावा जिन बड़े नामों को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया है उसमें दिल्ली डेयरडेविल्स के पिछले सत्र के कप्तान केविन पीटरसन और टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी दिनेश कार्तिक शामिल हैं। कार्तिक को डेयरडेविल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रूपए में खरीदा था।

इसके अलावा मुंबई इंडियन्स ने तेज गेंदबाज जहीर खान जबकि डेयरडेविल्स ने भारत के टेस्ट सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को अपनी टीम में नहीं रखा है।

फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 13 खिलाड़ियों को रिलीज किया है।

अनुभवी हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग को हालांकि उनकी टीमों क्रमश: मुंबई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ बरकरार रखा है।
दिल्ली डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने खिलाड़ियों को रिलीज करने की पुष्टि की और प्रबंधन के इस फैसले का कारण भी बताया। डेयरडेविल्स अब नीलामी में 41 करोड़ रूपये की राशि के साथ उतरेंगे।

दुआ ने कहा, ‘‘हां, हमने आईपीएल संचालन परिषद को रिलीज किये गये खिलाड़ियों की सूची सौंप दी है और मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हमने केविन पीटरसन, दिनेश कार्तिक और मुरली विजय को रिलीज कर दिया है। हमने पिछले आईपीएल सत्र के केवल 11 खिलाड़ियों को रखा है। ’’

दुआ से पूछा गया कि क्या महंगी खरीद के कारण इन खिलाड़ियों को रिलीज किया गया, उन्होंने कहा, ‘‘यह डेयरडेविल्स प्रबंधन का फैसला है। कुछ मार्की खिलाड़ियों को बाहर करने के पीछे कारण नीलामी में बड़ी धनराशि के साथ जाना है।’’