इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचा। लेकिन इस ऐतिहासिक जीत की खुशी उस समय मातम में बदल गई, जब 4 जून को बेंगलुरु में आयोजित विजय परेड से पहले भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस दुखद हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी करते हुए RCB की मार्केटिंग टीम के हेड निखिल सोसाले को हिरासत में लिया। उनके साथ इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA के तीन कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया। आखिर क्या हुआ था उस दिन, और कौन हैं निखिल सोसाले? आइए, इस घटना की पूरी कहानी जानते हैं।
विजय परेड में कैसे बिगड़ा माहौल?
3 जून, 2025 को RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रनों से हराकर IPL 2025 का खिताब अपने नाम किया। बेंगलुरु में प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर था। इस जीत का जश्न मनाने के लिए 4 जून को एक भव्य विजय परेड का आयोजन होना था। शुरुआत में इसे ओपन बस परेड के रूप में प्लान किया गया था, लेकिन बाद में योजना में बदलाव हुआ। परेड से पहले ही भारी भीड़ बेकाबू हो गई, और देखते ही देखते भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, और कई लोग घायल हो गए।
‘गार्डन में घूम रहे होंगे’, रोहित शर्मा को लेकर पूछा सवाल तो ऋषभ पंत ने दिया जवाब; देखें Video
इस घटना के बाद RCB मैनेजमेंट, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। मामला तब और गंभीर हो गया, जब कर्नाटक हाईकोर्ट ने दखल दिया और 10 जून तक इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी।
पुलिस ने की निखिल सोसाले पर कार्रवाई
हादसे के बाद कबन पार्क पुलिस थाने में RCB, DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स, KSCA और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। जांच में सामने आया कि विजय परेड की प्लानिंग में भारी लापरवाही बरती गई थी। पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसाले को गिरफ्तार किया।
6 जून को निखिल को बेंगलुरु एयरपोर्ट से उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह कथित तौर पर मुंबई भागने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक, निखिल ने विजय परेड की प्लानिंग में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा इंतजामों में कमी के चलते हालात बेकाबू हो गए। उनके साथ DNA इवेंट कंपनी के तीन कर्मचारी-किरण, सुमंथ, और सुनील मैथ्यू-को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस अब गहन जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस हादसे के लिए कौन कितना जिम्मेदार है।