वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए 3-0 से इसे अपने नाम किया। साथ ही कैरेबियाई टीम और आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने तीसरे टी20 मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया और वह वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने। वहीं अगर भारत की बात करें तो सिर्फ एक ही भारतीय गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ले पाया है।

रोमारियो शेफर्ड की हैट्रिक की बात करें तो बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर नूरुल हसन को आउट किया। उसके बाद वह 20वां ओवर फेंकने आए और पहली गेंद पर तंजीद हसन उसके बाद दूसरी गेंद पर शोरिफुल इस्लाम का विकेट झटका। इस तरह वह वेस्टइंडीज के लिए टी20 हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने।

होल्डर ने ली थी डबल हैट्रिक?

शेफर्ड से पहले उनके इसी टीम के साथी गेंदबाजी जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 में पहली हैट्रिक ली थी। होल्डर ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। होल्डर ने उस मैच में चार गेंद पर चार खिलाड़ियों को आउट किया था और डबल हैट्रिक ली थी। रिकॉर्ड में इसे हैट्रिक के तौर पर ही दर्ज करते हैं। मगर इसे कहा डबल हैट्रिक जाता है। जेसन होल्डर ने क्रिस जॉर्डन, सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद और साकिब महमूद का विकेट लिया था।

सिर्फ एक भारतीय ने ली हैट्रिक

अगर भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ एक गेंदबाज ने ही हैट्रिक ली है। दीपक चहर इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है। उन्होंने भी 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही ऐसा किया था। उन्होंने शफीउल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और अमीनुल इस्लाम का विकेट लिया था। दीपक फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मगर उनका नाम इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की लिस्ट में दर्ज है।