एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन की धुआंधार पारी और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की मदद से 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बंगलूर ने मुंबई इंडियन्स को यहां आईपीएल मैच में 39 रनों से हरा दिया।
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का विकेट जल्द गंवाने के बाद विकेट पर उतरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्स ने मुंबई के गेंदबाजी आक्रमण की धार कुंद करते हुए चार छक्के और 19 चौकों के सहारे वानखेड़े स्टेडियम में 133 रनों की नॉटआउट पारी खेली।
डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आइपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही जो इस सत्र का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के नाम था जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ यह रेकॉर्ड बनाया था। कोहली ने अपनी 82 रनों की नॉटआउट पारी में चार छक्के और छह चौके जड़े।
मुंबई टीम का क्षेत्ररक्षण दयनीय रहा। मैक्लेनाघन के तीसरे ओवर में ही गेल का कैच रोहित शर्मा ने छोड़ा। अगली गेंद पर स्लिप में हरभजन सिंह ने विराट कोहली को जीवनदान दिया। यह जीवनदान कितना महंगा पड़ा यह विराट की पारी से समझा जा सकता है। विराट ने इसका फायदा उठा कर न सिर्फ यह कि 82 रन ठोंक डाले बल्कि डिवलियर्स के साथ मिल कर दूसरे विकेट के लिए आइपीएल में रेकॉर्ड साझेदारी भी की। मुंबई की मैदानी क्षेत्ररक्षण भी दयनीय रहा।
आरसीबी ने इस सत्र में तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने साहसिक प्रयास किया लेकिन आखिर में सात विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल साइमन्स ने 68 रनों की नाबाद पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और तीसरे विकेट के लिए कीरोन पोलार्ड (49) के साथ 37 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं रहा और मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ अब तक 11 मैच खेल चुकी आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है और तीन मुकाबले बाकी रहने के साथ उसके 13 अंक हैं जिससे वह प्ले ऑफ में जगह बनाने की प्रबल दावेदार लग रही है। दूसरी तरफ 12 मैच खेल चुकी मुंबई के 12 अंक हैं और वह दो मुकाबलों के शेष रहते हुए छठे स्थान पर है।
इससे पहले बंगलूर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 रन के स्कोर पर क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया जो चौथे ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर लैंडल सिमंस को कैच दे बैठे। इसके बाद से कोहली और डिविलियर्स ने कोई विकेट गिरने नहीं दिया और मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दस ओवर में बंगलूर ने एक विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए और 15 ओवर में उसका स्कोर 147 रन हो गया। शानदार लय में दिख रहे डिविलियर्स ने केवल 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
मुंबई के लिए मलिंगा को छोड़कर कोई गेंदबाज दोनों खिलाड़ियों के बल्ले पर अंकुश नहीं लगा सका। हरभजन सिंह ने दो ओवर में 30 रन दे डाले जबकि जसप्रीत बुमरा ने चार ओवर में 52 रन दिए। जगदीश सुचित के तीन ओवर में 35 रन बने जबकि युवा हार्दिक पंड्या ने तीन ओवर में 51 रन लुटाए। कोहली ने पारी के आखिरी ओवर में पंड्या को दो चौके और एक छक्का जड़कर कुल 17 रन लिए।
मुंबई इंडियन्स ने विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। उसके सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मिशेल स्टार्क के दूसरे ओवर में तीन चौके जमाकर उनका गेंदबाजी आक्रमण तहस नहस कर दिया। लेकिन पार्थिव इस शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।
हालांकि दूसरे छोर से सलामी बल्लेबाज सिमंस ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और कीरोन पोलार्ड के साथ 50 रनों की साझेदारी की। लेकिन रन गति में इजाफा करने का दबाव लगातार बढ़ रहा था और ऐसे में पोलार्ड एक और छक्का जड़ने की कोशिश में श्रीनाथ अरविंद की गेंद पर स्टार्क को आसान कैच थमा बैठे जिससे मुंबई की जीत की रही सही उम्मीद भी खत्म हो गईी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पारी :
क्रिस गेल का सिमंस बो मलिंगा 13
विराट कोहली नाबाद 82
एबी डिविलियर्स नाबाद 133
अतिरिक्त : सात रन
कुल योग : 20 ओवर में एक विकेट पर 235 रन
विकेट पतन : 1-20
गेंदबाजी :
मैक्लीनागन 4-0-40-0
मलिंगा 4-1-27-1
बुमरा 4-0-52-0
सुचित 3-0-35-0
हरभजन 2-0-30-0
पंड्या 3-0-51-0
मुंबई इंडियन्स:
पार्थिव पटेल रन आउट 19
लेंडल सिमंस नाबाद 68
रोहित शर्मा का मनदीप बो हर्षल 15
कीरोन पोलार्ड का स्टार्क बो अरविंद 49
हार्दिक पांड्या स्टं कार्तिक बो चाहल 08
अंबाती रायुडू का डिविलियर्स बो हर्षल 14
हरभजन सिंह का कोहली बो स्टार्क 03
जगदीश सुचित का कार्तिक बो चाहल 04
मिशेल मैकलेनाघन नाबाद 12
अतिरिक्त: 04
कुल: 20 ओवर में सात विकेट पर: 196
विकेट पतन: 1-29, 2-63, 3-133, 4-143, 5-174, 6-178, 7-184
गेंदबाजी:
स्टार्क 4-0-41-1
अरविंद 4-0-29-1
वाइसी 4-0-38-0
हर्षल 4-0-36-2
चाहल 4-0-51-2