लंबे समय से निलंबित राजस्थान क्रिकेट संघ ने दावा किया है कि निलंबन अब कारगर नहीं है और वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कल होने वाले विशेष आम बैठक में हिस्सा लेगा। बीसीसीआई सचिव तथा लोढ़ा पैनल को भेजे पत्र में आरसीए सचिव सुमेंद्र तिवारी ने कहा कि एसजीएम में महमूद एम अब्दी उसके प्रतिनिधि होंगे। यह बैठक लोढ़ा पैनल की बीसीसीआई में आमूलचूल बदलाव करने की सिफारिशों के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय के अंतरिम ओदश पर चर्चा करने के लिये बुलायी गयी है। आरसीए को मई 2014 में निलंबित कर दिया गया था और बीसीसीआई ने उसका कामकाज देखने के लिये एक तदर्थ समिति गठित की थी। ऐसा ललित मोदी के आरसीए अध्यक्ष चुने जाने के बाद किया गया था।


इस राज्य संघ को 30 सितंबर को हुई पिछली एसजीएम और 21 सितंबर को एजीएम में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गयी थी। आरसीए सचिव ने पत्र में कहा, ‘‘बीसीसीआई का पूर्णकालिक सदस्य होने के कारण आरसीए बीसीसीआई बैठकों के नोटिस पाने तथा बैठकों में हिस्सा लेने का हकदार है। ’ तिवारी ने कहा कि आरसीए को बैठकों में नहीं बुलाने के पीछे कोई कानूनी आधार नहीं है।