भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। खबर है कि उन्होंने और उनकी पत्नी रिवाबा ने राजकोट में एक महिला कॉस्टेबल के साथ बहसबाजी की। बताया जा रहा है कि जडेजा और उनकी पत्नी कार में घूम रहे थे, तभी उस महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें रोका और मास्क नहीं पहनने को लेकर जुर्माना भरने को कहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला कॉन्सटेबल सोनल गोसाई ने जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा को रात 9 बजे के करीब किसनपाड़ा चौक के पास रोका। सोनल ने जब जडेजा से उनका लाइसेंस मांगा और मास्क नहीं पहनने के लिए उनसे फाइन भरने को कहा तो दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। सोनल महिला पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं।

बताया जा रहा है कि बहस के बाद सोनल को निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। बता दें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भाजपा की नेता भी हैं।

देश भर में 22 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। हालांकि, देश में कई दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के केसों की संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए केस मिले हैं और 871 लोगों की मौत हुई है। देश का कुल आंकड़ा 22,68,676 हो गया है, इनमें से 6,39,929 एक्टिव केस हैं।

देश भर में 15,83,490 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक 45,257 लोगों की जान जा जुकी है। गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,056 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 72,120 हो गई है। सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से 20 और लोगों की मौत के साथ ही मृतक संख्या 2,674 हो गई है।

बात अगर रविंद्र जडेजा के वर्क फ्रंट की करें तो वह 49 टेस्ट की 71 पारियों में 213 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 9 बार 5 या उससे से ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 165 वनडे मैच में 187 विकेट ले चुके हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/5 है। वहीं 49 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में जडेजा 39 विकेट ले चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में 1869, वनडे में 2296 और टी20 इंटरनेशनल में 173 रन बनाए हैं।