भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 18 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए सीरीज जीत के लिहाज से काफी अहम है, ऐसे में दोनों टीमों ने मेलबर्न के मैदान पर जमकर अभ्यास किया। ये मैच भारत के आलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए भी काफी खास होने वाला है जिसे वो जीत के साथ और यादगार बनाना चाहेंगे। दरअसल जडेजा कपिल देव और सचिन की रिकॉर्डों के फेहरिस्त में शामिल होने से बस केवल 10 रन ही दूर हैं। अगर मेलबर्न के मैदान पर वो 10 रन बना लेते हैं तो उनके नाम एक खास उपलब्धि जुड़ जाएगी।

दरअसल 10 रन बनाते ही जडेजा के नाम वनडे मुकाबलों में 2000 रन और 150 से ज्यादा विकेट हो जाएंगे। अभी जडेजा ने 1990 रनों के साथ 171 विकेट हासिल किए हैं। अगर वो 10 रन बना लेते हैं तो वो कपिल और सचिन के बाद तीसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे जिसके नाम वनडे में 2 हजार रन और 150 से ज्यादा विकेट होगा। इस लिस्ट में सचिन ने 23 साल के क्रिकेट करियर में 18426 रन और 154 विकेट हासिल किए हैं जबकि कपिल देव ने 3783 रन बनाकर 253 विकेट झटके थे।

जडेजा ने अपने करियर में 146 वनडे मैच खेले हैं, उन्होंने अपने करियर का आगाज 2009 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। जडेजा का बल्लेबाजी फॉर्म इन दिनों काफी शानदार रहा है, ऐसे में ऐसा लगता है कि वो इस रिकॉर्ड को मेलबर्न के मैदान पर हासिल कर सकते हैं। बता दें कि पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से जीता था जबकि दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।