साल 2023 को अलविदा कर हम 2024 में प्रवेश कर चुके हैं। भारतीय टीम 3 जनवरी से इस साल का पहला इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत सीरीज का आखिरी टेस्ट केपटाउन में खेलेगा। 2023 को कई भारतीय क्रिकेटरों की बड़ी उपलब्धि के लिए याद रखा जाएगा। शुभमन गिल 2023 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने विराट कोहली से भी आगे कदम रखा। वहीं 2023 में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी झंडे गाड़ने का काम किया।
जडेजा के नाम रही ये उपलब्धि
दरअसल, रविंद्र जडेजा 2023 में इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाए और 50 से ज्यादा विकेट चटकाए। जडेजा ने पिछले साल 35 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 30.65 की औसत से 613 रन बनाए और 66 विकेट अपने नाम किए। जडेजा ने अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ा है। अक्षर ने 2023 में 594 रन बनाए और 19 विकेट चटकाए। वहीं हार्दिक पंड्या ने 571 रन बनाए और 32 विकेट लिए।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे सर जडेजा
जडेजा ने साल 2023 में तीनों फॉर्मेट में खूब क्रिकेट खेला है। वह तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी रहे हैं। उन्होंने कुल 66 विकेट हासिल किए। दूसरे नंबर पर चाइनामैन कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 2023 में तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 63 विकेट चटकाए। इस मामले में रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी को भी पीछे छोड़ दिया है।
केपटाउन टेस्ट में खेलते दिखेंगे जडेजा
रविंद्र जडेजा 3 जनवरी को इस साल का अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में जडेजा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जडेजा पीठ में ऐंठन के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रह पाए थे। उनकी जगह अश्विन को टीम में जगह मिली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में जडेजा के खेलने की संभावना है। जडेजा की इंजरी अब ठीक हो गई है और वह ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते भी दिखे।