ASIA CUP 2022, IND vs HKG: रविंद्र जडेजा बुधवार 31 अगस्त 2022 की रात एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। भारतीय ऑलराउंडर ने एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दुबई में खेले गए मैच में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए।
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने खतरनाक लगने वाले बल्लेबाज बाबर हयात का विकेट लिया। बाबर हयात 35 गेंद में 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। रविंद्र जडेजा 2010 से एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। उनके अब एशिया कप में 23 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 22 विकेट लेने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को पछाड़ दिया है।
रविंद्र जडेजा ने 2010 में अपने पहले एशिया कप में चार विकेट लिए थे। उसके बाद 2012 में एक लिया। टूर्नामेंट के 2014 संस्करण में उन्होंने 7 विकेट लिए। टूर्नामेंट के 2016 संस्करण में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। उन्होंने इसके बाद 2018 एशिया कप में सात विकेट लिए थे। मौजूदा एशिया कप में उन्होंने अब तक एक विकेट ही लिया है।
गेंद के साथ उनका सबसे सफल एशिया कप 2018 रहा था। तब उन्होंने 4 मैच में 22.28 के औसत और 4.45 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 29 रन देकर 4 विकेट है। वह एशिया कप के किसी एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी चार्ट में 5वें नंबर पर हैं।
रविंद्र जडेजा जसप्रीत बुमराह (8) और कुलदीप यादव (10) के बाद टूर्नामेंट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एशिया कप के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (30) हैं। उनके बाद लसिथ मलिंगा (29), अजंता मेंडिस (26) और पाकिस्तान के सईद अजमल (25) का नंबर आता है।
सूर्यकुमार यादव की बात करें तो उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में हाइएस्ट इंडियन स्कोरर का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। यही नहीं, 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले भारतीय का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया।
यही नहीं, वह 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में भी श्रेयस अय्यर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए। दोनों ने इस साल अब तक 4-4 बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है।