Ind vs Eng 3rd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाया। इस टेस्ट की पहली पारी में एक समय पर भारत ने अपने शुरुआत 3 विकेट 33 रन के योग पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी की और टीम को संभाला।

इसके बाद रोहित शर्मा 131 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन जडेजा टिके रहे और उन्होंने शतक लगाया। तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक जडेजा ने 212 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 110 रन बना लिए हैं और क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं।

इंग्लैेंड के खिलाफ जडेजा ने लगाया दूसरा शतक

इस मैच में रविंद् जडेजा ने अपना शतक 198 गेंदों पर पूरा किया इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले। राजकोट में टेस्ट में यह उनका दूसरा शतक रहा तो वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ यह टेस्ट में उनका दूसरा शतक रहा। इसके अलावा जडेजा के टेस्ट करियर का यह चौथा शतक साबित हुआ। रविंद्र जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ जहां 200 रन से ज्यादा की साझेदारी की तो वहीं पांचवें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ मिलकर उन्होंने 77 रन की साझेदारी की। इसके बाद सरफराज खान 62 रन बनाकर रन आउट हो गए।

जडेजा ने टेस्ट में पूरे किए 3000 रन

अपनी शतकीय पारी के दम पर जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए। जडेजा भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। इस लिस्ट में पहले स्थान पर कपिल देव और दूसरे नंबर पर आर अश्विन मौजूद हैं।

टेस्ट में 3,000 रन और 200 विकेट का डबल हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी

कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट)
रविचंद्रन अश्विन (3271 रन, 499 विकेट)
रवीन्द्र जड़ेजा (3003 रन, 280 विकेट) (खबर लिखे जाने तक)