श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने कमाल करते हुए पहले बल्ले से नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। फिर श्रीलंका के पांच खिलाड़ियों को भी उन्होंने पवेलियन भेज दिया। वह दुनिया भर के खिलाड़ियों में अब ऐसा करने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं। एक पारी में 150 से अधिक रन और 5 विकेट लेने के मामले में इससे पहले भी दो भारतीय खिलाड़ी शामिल थे।
रविंद्र जडेजा से पहले 1973 में पाकिस्तान के मुश्ताक अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। उस मैच में उन्होंने 201 रन की पारी खेलने के बाद 49 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। यानी 49 साल बाद जडेजा ने यह उपलब्धि हासिल करके अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ा है।
दिग्गजों की सूची में सर जडेजा की एंट्री
जडेजा से पहले या फिर कहें सबसे पहले 1952 में भारतीय क्रिकेट वीनू मांकड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने उस मैच में 184 रन की पारी खेलने के बाद पांच अंग्रेज बल्लेबाजों को आउट भी किया था। इसके बाद 1955 में डेनिस एट्किंसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 219 रन बनाए और पांच विकेट लिए थे।
1962 में दूसरे भारतीय पॉली उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 172 रन बनाने के बाद 5 विकेट झटके थे। इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर गैरी सॉबर्स का भी नाम शामिल है। उन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 174 रन की पारी खेलने के बाद 41 रन देकर 5 विकेट भी झटके थे। इन सभी दिग्गजों की सूची में अब सर जडेजा का भी नाम जुड़ गया है।
एक खास बात आपको यह भी बता दें कि जडेजा ने इससे पहले 2017 में टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट झटके थे और वहां भी सामने श्रीलंका ही थी। रविंद्र जडेजा ने कोलंबो के एसएससी स्टेडियम में 152 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे। उनका टेस्ट क्रिकेट में यह 10वां फाइव विकेट हॉल था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक पारी में 48 रन देकर 7 विकेट है।
मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने मेहमान श्रीलंका पर पहली पारी के बाद 400 रनों की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए 574 रन पर पारी घोषित की थी जवाब में मेहमान 174 रन पर ऑलआउट हो गए। जडेजा के अलावा अश्विन और बुमराह को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं मोहम्मद शमी को भी एक विकेट मिला। मेजबानों ने श्रीलंका को फॉलो-ऑन खिलाया है।