भारत के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के ऑक्शन में नहीं बिकने के एक दिन बाद गुरुवार (2 अक्टूबर) को बड़ा फैसला लिया। वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में पूरे सीजन सिडनी थंडर के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने पहले छोटे कार्यकाल के लिए अनुबंध किया था। इसमें केवल कुछ लीग मैच और प्लेऑफ शामिल थे, लेकिन अब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने के लिए अपना अनुबंध बढ़ा दिया है। बीबीएल 2025 की शुरुआत 14 दिसंबर को होगी और टूर्नामेंट 25 जनवरी तक चलेगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईएलटी20 के ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद अश्विन ने अन्य राउंड से अपना नाम वापस ले लिया। वह कम रकम में लीग में नहीं खेलना चाहते थे। अश्विन का आईएलटी20 नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस 120,000 डॉलर (1 करोड़ 6 लाख रुपये) था। वह न बिकने से निराश हो गए। उन्होंने कहा, “यह वह कीमत है जो मैं न्यूनतम चाहता था। अगर मुझे इतनी कीमत नहीं मिलती है तो मैं अपने करियर के इस चरण में नहीं खेलकर खुश रहूंगा।”

नीलामी से पहले ही हटना चाहते थे अश्विन

अगले दौर में अश्विन के चुने जाने की संभावना थी, लेकिन उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया। अश्विन ने कहा, “थंडर डील की वजह से मैं नीलामी से कुछ दिन पहले ही हटने वाला था, लेकिन चूंकि मैंने पहले ही आईएलटी20 में नीलामी में हिस्सा लेने का वादा कर दिया था, इसलिए मैंने अपना वादा निभाया। हालांकि, मैं अपना बेस प्राइस कम करने के लिए तैयार नहीं हुआ।”

सिडनी थंडर के साथ पूरे सीजन के लिए करार

अश्विन ने क्रिकबज से बातचीत में पुष्टि की कि उन्होने सिडनी थंडर के साथ पूरे सीजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा, “मैंने पूरे सीजन के लिए सिडनी थंडर के साथ करार किया है।” चूंकि उन्होंने पहले ही आईएलटी20 के लिए मौखिक रूप से प्रतिबद्धता जताई थी, इसलिए थंडर और बीबीएल उन्हें छूट देने पर सहमत हो गए। डेविड वॉर्नर की अगुआई वाली थंडर पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही थी।