भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को बड़ा झटका लगा है। वह चोटिल होने के कारण बिग बैश लीग 2025-26 और नवंबर में ही होने वाले 5 ओवर के टूर्नामेंट हॉन्गकॉन्ग सिंक्सेज में नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही अश्विन इतिहास रचने से चूक गए। उनके पास भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के बाद बिग बैश में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने का मौका था।

अश्विन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके घुटने में चोट लग गई है, जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और हांगकांग सिक्सेस से बाहर हो गए हैं। अश्विन बीबीएल में सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्व करने वाले थे और उन्होंने टीम को इस सीजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

अश्विन ने क्या कहा?

अश्विन ने लिखा, “प्रिय थंडर नेशन, मैं खुद यह लिखना चाहता था। आगामी सीजन की तैयारी के लिए चेन्नई में ट्रेनिंग करते समय मेरे घुटने में चोट लग गई। मेरा ऑपरेशन हुआ है और इसका मतलब है कि मैं बीबीएल 15 में नहीं खेल पाऊंगा। यह बताना काफी मुश्किल है। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर और आपके सामने खेलकर वाकई बहुत उत्साहित था। फिलहाल, रिहैब, रिकवरी और मजबूत वापसी के लिए काम करना बाकी है।

हर मैच देखूंगा

अश्विन ने कहा, “क्लब के साथ अपनी पहली बातचीत से ही मुझे ट्रेंट, स्टाफ, खिलाड़ियों और आप में से कई लोगों से गर्मजोशी का एहसास हुआ है, जिन्होंने पहले ही मुझसे संपर्क किया है। गेंद फेंके जाने से पहले ही मुझे घर जैसा महसूस कराने के लिए शुक्रिया। मैं हर मैच देखूंगा और हमारी महिला और पुरुष दोनों टीमों का उत्साहवर्धन करूंगा। अगर रिहैब और यात्रा की व्यवस्था हो जाती है और डॉक्टर्स की सहमति मिलती है तो मैं सीजन के अंत में यहां आकर आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना पसंद करूंगा। यह कोई वादा नहीं मेरा इरादा है। कृपया ENGIE स्टेडियम में भीड़ बनाए रखें और लोगों को प्रोत्साहित करते रहें। आपका समर्थन आपके विचार से कहीं ज्यादा मायने रखता है। थाडर टीमों को प्यार के लिए शुक्रिया। दोनों थंडर टीमों को एक अच्छे वर्ष की शुभकामनाएं।”

हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज से बाहर

अश्विन चोट के कारण हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज 2025 से बाहर हो गए हैं। यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हॉन्गकॉन्ग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भारतीय टीम में अश्विन की जगह लेंगे। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन पहली बार सिक्सेज में खेलने वाले थे, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण वे इसमें भाग नहीं ले पाएंगे।

अश्विन ने कहा, “इस साल चोट के कारण हॉन्गकॉन्ग सिक्सेज में हिस्सा न ले पाने से मैं बहुत निराश हूं। मैं इस टूर्नामेंट के अनोखे प्रारूप और ऊर्जा का अनुभव करने के लिए उत्सुक था। मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे यकीन है कि लड़के शानदार प्रदर्शन करेंगे और उम्मीद है कि ट्रॉफी जीतेंगे। “