भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शुक्रवार को खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने अर्जुन पुरस्कार सौंपा जिसके लिए उन्हें पिछले साल चुना गया था।
अश्विन पिछले साल 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में हुए पुरस्कार समारोह के दौरान मौजूद नहीं थे क्योंकि वह भारतीय एकदिवसीय टीम का हिस्सा थे जो उस समय इंग्लैंड के दौरे पर थी।
अश्विन ने अब तक 25 टेस्ट में 124 विकेट चटकाए हैं। वनडे में 99 मैचों में उनके नाम पर 139 विकेट दर्ज हैं जबकि 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं।
अश्विन ने नवंबर 2013 में वानखेड़े स्टेडियम में अपने 19वें टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे और वह पिछले 80 साल में सबसे कम मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाज हैं।
चेन्नई में जन्में अश्विन ने पूर्व आफ स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना का भारतीय रिकार्ड तोड़ा था जिन्होंने 20वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।
एक महिला क्रिकेटर सहित कुल 46 क्रिकेटरों को अब तक यह खेल सम्मान दिया जा चुका है।