Ravichandran Ashwin Net Worth, IPL Retirement News: सर्वकालिक महानतम स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने जिस तरह दिसंबर 2024 में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उसी तर्ज पर बुधवार 27 अगस्त 2025 को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अलविदा कह दिया। संन्यास की घोषणा के बाद से, अश्विन सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गए।

‘हर अंत की एक नई शुरुआत होती है’, अश्विन ने यह कहते हुए IPL से भी लिया संन्यास

फैंस उनकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे। साल 2025 तक उनकी नेटवर्थ करोड़ों में पहुंच चुकी है। आइए जानते हैं, अश्विन की कमाई किन स्रोतों से होती है और उनकी जीवनशैली कैसी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन ने रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है और उनकी कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर (करीब 140 करोड़ रुपये) है। इस ऑफ स्पिनर के पास चेन्नई में लगभग 9 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर है, जहां वह पत्नी प्रीति नारायणन और दो प्यारी बेटियों, अखिरा और आद्या के साथ रहते हैं।

कार कलेक्शन

चेन्नई में एक आलीशान घर का मालिक होने के बावजूद यह दिग्गज क्रिकेटर साधारण जीवन जीना पसंद करते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं। अश्विन कई लग्जरी कारों के वाहन हैं, जिनमें ऑडी क्यू7, रोल्स रॉयस और वोल्वो शामिल हैं। रोल्स-रॉयस की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये है, जबकि ऑडी क्यू7 की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।

मीडिया अनुमानों के अनुसार, अश्विन हर साल लगभग 10 करोड़ रुपये कमाते हैं। उन्हें बीसीसीआई से ग्रेड ए अनुबंध मिला था, जिससे उन्हें मैच फीस के अलावा सालाना 5 करोड़ रुपये मिलते थे।

अश्विन के ब्रांड एंडोर्समेंट

यह अनुभवी स्पिनर कई लोकप्रिय ब्रांड्स का चेहरा है, जिनमें मिंत्रा, बॉम्बे शेविंग कंपनी, मन्ना फूड्स, एरिस्टोक्रेट बैग्स, ओप्पो, मूव, स्पेसमेकर्स और कोको स्टूडियो तमिल शामिल हैं। वह अपनी सेवाओं के बदले इन ब्रांड्स से फीस लेते हैं।

यूट्यूब से भी करते हैं कमाई

अश्विन अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी सक्रिय रहते हैं। यूट्यूब पर उनके 17.5 लाख सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने 17 अप्रैल 2020 को अपना यूट्यूब चैनल लांच किया था। वह यूट्यूब पर अब तक 932 वीडियो शेयर कर चुके हैं। इन वीडियो पर 26 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूट्यूब से भी उनकी अच्छी खासी कमाई होती है।

रियल एस्टेट में 28 करोड़ का निवेश

अश्विन हर साल आईपीएल से भी करोड़ों रुपये कमाते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 2024 में हुई मेगा नीलामी में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में साइन किया था। अश्विन के पास कथित तौर पर दुनिया भर में लगभग 28 करोड़ रुपये (करीब 3.2 मिलियन डॉलर) मूल्य की रियल एस्टेट संपत्तिया हैं।

जीवनशैली और शौक

अश्विन को किताबें पढ़ने का शौक है। वह बहुत टेक्नो फ्रेंडली हैं। खाली समय में वह परिवार के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं। वह कई बार चैरिटी और सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते हैं।

अश्विन का शानदार करियर

अश्विन ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। वह 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कई वर्षों तक भारत को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बनाने में भी अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने 106 टेस्ट मैच में 537 बल्लेबाजों को आउट किया और इस दौरान 37 बार पारी में पांच विकेट लिए, जिसमें 7/59 उनका एक टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। अश्विन ने बल्ले से भी शानदार योगदान दिया और 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए, जिसमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 124 रन रहा।

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में 221 मैच में 187 विकेट लिए। अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में पांच टीमों के लिए खेले। वह इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए। गेंदबाजी, बल्लेबाजी या कप्तानी नहीं, IPL में क्रांति लाने के लिए अश्विन को किया जाएगा याद