भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह और आर अश्विन के बीच मनमुटाव को लेकर चल रही खबरों के बीच एक भावनात्मक खबर सामने आई है। आर. अश्विन ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए हरभजन सिंह को अपनी प्रेरणास्रोत बताया है। अश्विन ने ट्विट कर कहा, ‘हरभजन सिंह एक प्रेरणास्रोत खिलाड़ी रहे हैं। मैने स्पिन गेंदबाजी की शुरूआत आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हरभजन की गेंदबाजी को देखकर ही की थी। मनमुटाव की खराब बहुत ही बकवास है।’ अश्विन ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘दो खिलाड़ियों को एक दूसरे के खिलाफ उकसाकर हम सिर्फ मसालेदार हेडलाइंस के और कुछ नहीं पाने जा रहे। कृपया लोगों का सम्मान करें और खेल को साफ सुथरा रहने दें।’
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले आॅफ स्पिनर आर. अश्विन की जब सब लोग जमकर तारीफ कर रहे थे, उसी समय हरभजन सिंह ने एक ऐसा बयान दिया जिसपर सभी हैरान हो गए। हरभजन सिंह ने कहा था कि अश्विन की सफलता के पीछे पूरी तरह से पिच का हाथ है और उनके लिए मददगार पिच तैयार किया जाता है। इस पर अश्विन ने कहा था कि उनकी सफलता के पीछे उनकी मेहनत है। हां पिच से थोड़ी बहुत मदद जरूर मिलती है। इसके बाद जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज जीती तब हरभजन सिंह एक बार फिर से पिच क्यूरेटर्स पर जमकर निशाना साधा था।
वीडियो: लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों पर SC ने फैसला सुरक्षित रखा
भज्जी ने कहा था कि उनके समय पर उन्हें इस तरह के स्पिन फ्रेंडली विकेट नहीं दिए जाते थे जैसा अब दिया जाता है। भारतीय गेंदबाजों को जिस तरह का पिच मुहैया कराया जा रहा है उससे उन्हें ज्यादा सफलता मिल रही है। इस पर अश्विन ने कहा था कि क्रिकेट में आपका टैलेंट काम आता है ना कि कंडीशन।
@harbhajan_singh has been an inspiration nd I started bowling off spin only after seeing the 2001 series.This banter going on is unhealthy
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 17, 2016
By pitting players against each other we aren't going to gain anything but just a juicy headline.Lets respect ppl and keep the game healthy?
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) October 17, 2016
भज्जी द्वारा इस तरह से अश्विन पर वार किए जाने के बाद उनकी जमकर आलोचना हुई थी और अश्विन के सपोर्ट में लोग खड़े हो गए थे। टीम के कप्तान कोहली और पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने भी अश्विन का सपोर्ट किया था।

