रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असालंक के रूप में अपना तीसरा विकेट लेते ही भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। अब वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे लीडिंग विकेटटेकर बन गए हैं। उनके अभी तक टेस्ट करियर में 435 विकेट हो गए हैं (मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में 3 विकेट लेने तक)।
रविचंद्रन अश्विन अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में एंट्री करते हुए 9वें नंबर पर आ गए हैं। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने 2 विकेट लेते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज रिचर्ड हेडली (431) को पीछे छोड़ा था। इसके बाद दूसरी पारी में वह दूसरा विकेट लेते हुए श्रीलंका के रंगाना हेराथ (433) से आगे निकल गए थे।
अब वह कपिल देव (434) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर भारतीय गेंदबाजों के मामले में अब बस अनिल कुंबले हैं। जंबो ने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट अपने नाम किए हैं। पूरी दुनिया की बात करें तो अश्विन से ऊपर जो खिलाड़ी वर्तमान में खेल रहे हैं उनमें जेम्स एंडरसन (640) और स्टुअर्ट ब्रॉड (537) के नाम शामिल हैं।
भारत के टॉप-5 टेस्ट विकेटटेकर
- अनिल कुंबले- 619 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन- 435 विकेट (मोहाली टेस्ट मैच जारी है)
- कपिल देव- 434 विकेट
- हरभजन सिंह- 417 विकेट
- इशांत शर्मा और जहीर खान- 311 विकेट
रविचंद्रन अश्विन ने यह उपलब्धि अपने 85वें टेस्ट मैच में हासिल की है। वहीं इस सूची में शामिल अन्य सभी गेंदबाजों ने 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे में भी उन्होंने भारत के लिए 113 मुकाबलों में 151 और 51 टी20 में 61 विकेट झटके हैं। अश्विन सिर्फ गेंद ही नहीं बल्ले से भी टेस्ट क्रिकेट में कमाल करते आए हैं। यही कारण है कि उनके नाम टेस्ट में 2905 रन भी दर्ज हैं जिसमें पांच शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।