भारत के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 सितम्बर से होगी और इसका समापन एक अक्टूबर को होगा। इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत सात अक्टूबर से होगी और अंतिम मैच 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में जेसन बेहेरेन्डोर्फ और केन रिचर्डसन को शामिल किया गया है, वहीं इस टीम में जोश हाजलेवुड को जगह नहीं मिली है।
वहीं पहले तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का भी ऐलान हो गया है। सीरीज के लिए रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, के एल राहुल, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को चुना गया है। ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा और रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि ये भूल टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है। अगर हम टेस्ट में गेंदबाजों की रैंकिंग पर नजर डालें तो रवींद्र जडेजा नंबर-2, जबकि तीसरे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं। भले ही ये वनडे सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया है लेकिन स्पष्ट है कि इन दोनों गेंदबाजों के पास काफी अनुभव है और इसका टीम इंडिया को जरूर फायदा मिल सकता था।
अश्विन-जडेजा के प्रदर्शन पर एक नजर : रवींद्र जडेजा 136 वनडे मैचों में 4.9 की इकॉनमी के साथ 155 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/36 रहा। वहीं बात अगर बल्लेबाजी की करें तो 93 पारियों में वह 85.29 की स्ट्राइक से 1914 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक भी जड़े हैं। वहीं अगर नजर रविचंद्रन अश्विन के आंकड़ों पर डालें तो उन्होंने 111 मैचों में 4.92 की इकॉनमी के साथ 150 विकेट झटके हैं। वहीं 52 टेस्ट में ये गेंदबाज 292 विकेट झटक चुका है।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
