टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं। उनका एक ऐसा अंदाज ही एक बार फिर देखने को मिला जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर कैरी ओर कीफ को मयंक अग्रवाल के बारे में दी गई नस्लीय टिप्पड़ी का जवाब दिया। मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कर्नाटक के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने अपने इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया था और पहली पारी में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी। इस पारी के दौरान जब मयंक आउट हुए थे तो कैरी ने मयंक के रणजी में बनाए ट्रिपल सेचुरी पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्होंने ये सेंचेुरी रेलवे के स्टाफ के खिलाफ बनाई थी, और वहां के गेंदबाज शेफ और वेटर थे।
इसके जवाब में कोच रवि शास्त्री ने कहा कि जब कैरी ओ कीफ अपनी कैंटीन खोलेंगे तो फिर मयंक उनकी कॉफी टेस्ट करने के लिए ऑस्ट्रेलिया जरूर आएंगे और भारत जाकर बताएंगे कि आखिर ऑस्ट्रेलिया की कॉफी टेस्टी है या फिर भारत की। यह जवाब सुनकर उनके पास बैठे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न अपने हंसी नहीं रोक पाए।
Ravi Shastri responds to Kerry O’Keefe’s “joke” pic.twitter.com/WWtXnO7oK3
— Jazz (@Jazz_CB) December 27, 2018
इस मुकाबले की अगर बात करें तो टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 443 रन पर अपनी पहली पारी घोषित की थी। इसमें मयंक अग्रवाल ने 76 तो कोहली ने 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, पुजारा ने शानदार शतक जड़ा था। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी तो बुमराह ने 6 विकेट लेकर मेजबान टीम को 151 पर समेट दिया। भारत को पहली पारी में 292 रनों की बढ़त मिली है, वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 32 रन और जोड़े थे।