भारत-इंग्लैंड में लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार (12 जुलाई) को ड्यूक गेंद और उसके लगातार बदलाव से धीमी ओवर गति को लेकर विवाद के बीच कमेंट्री के दौरान एक और गेंद बदलने पर भड़क गए। मौजूदा नियम यह है कि जब गेंद बदलनी होती है, तो अंपायर गेंद को ‘बॉल गेज’ से चेक करता है। अगर गेंद बिना किसी समस्या के उससे गुजर जाती है तो उसे नहीं बदला जाता। अटकती है तो गेंद बदल दी जाती है।

रवि शास्त्री भड़कने का कारण यह था कि इस प्रक्रिया में काफी समय लगने के साथ-साथ एक बॉक्स में पांच गेंद थीं और सभी गेज टेस्ट में फेल हो गईं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इन गेंदों को बॉक्स में रखने की क्या जरूरत थी? शास्त्री ने कहा, ” इसे समझाना मुश्किल है। हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने वहां 5 गेंदें चेक कीं और उनमें से पांच रिंग से बाहर नहीं गईं, तो फिर वो बॉक्स में क्यों हैं? ”

लॉर्ड्स में शतक ठोक केएल राहुल ने हासिल की दुर्लभ उपलब्धि

गेंद को लेकर बार-बार सवाल

पिछले दो टेस्ट मैचों में भारत और इंग्लैंड दोनों के तेज गेंदबाजों ने शिकायत की है कि गेंद पहले जितनी स्विंग नहीं कर रही है और ऐसे भी मौके आए हैं जब उन्होंने गेंद बदलने की मांग की है। गेंद सामान्य से पहले ही नरम हो जाती है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन गेंद को लेकर कोई नाटक नहीं हुआ। गेंद दूसरे सत्र के अंत तक भी स्विंग करती रही, लेकिन दूसरे दिन वही पुरानी समस्याएं फिर से सामने आईं।

हड़बड़ी में हुई गड़बड़ी! राहुल के शतक के चक्कर मे पंत के विकेट की चढ़ी बलि

तीन विकेट लेने के बाद गेंद बदली

भारत ने पहले दिन के अंत में दूसरी नई गेंद ली थी। उसने दूसरे दिन की शुरुआत में तीन विकेट लिए। उसके तेज गेंदबाजों को दोनों तरफ मूवमेंट मिल रहा था। इसका फायदा उठाते हुए जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स, जो रूट और क्रिस वोक्स को आउट किया। इसके बाद अंपायर्स ने नई गेंद बदल दी क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को इससे दिक्कत हो रही थी।

शुभमन गिल ने शरफुद्दौला सैकत से गुस्से में बात की

यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने गेंद बदलने का अनुरोध क्यों किया जब उन्हें मूवमेंट मिल रहा था, लेकिन रिप्लेसमेंट गेंद लगभग 10 ओवर पुरानी थी, जल्द ही भारत के लिए परेशानी का सबब बन गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद उनके अनुमान से ज्यादा पुरानी थी और भारतीय खिलाड़ी इसकी हालत को लेकर काफी निराश थे। कप्तान शुभमन गिल को शरफुद्दौला सैकत के साथ काफी गुस्से में चर्चा करते देखा गया, जिन्होंने भारत से खेल जारी रखने को कहा।

“आर यू सीरियस?”

नई गेंद जल्द ही फिर से चर्चा का विषय बन गई। 95वें ओवर की शुरुआत से पहले, जब तेज गेंदबाजों को कोई भी मूवमेंट नहीं मिल रहा था तब गिल ने गेंद शरफुद्दौला को दी और बदलाव की मांग की। इस पर भारतीय कप्तान और अंपायर के बीच तीखी बहस हुई,और शरफुद्दौला ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। भारत को गेंदबाजी जारी रखने का इशारा किया। मोहम्मद सिराज भी नाराज दिखे और उन्होंने अंपायर से पूछा, “आर यू सीरियस?” जिसे स्टंप माइक ने रिकॉर्ड कर लिया।